कहलगांव : एसएसवी कॉलेज कहलगांव के शिक्षकों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कक्ष के सामने एकदिवसीय धरना दिया. इसके बाद एक मांग पत्र प्राचार्य को दिया. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना का नेतृत्व शिक्षक संघ के स्थानीय सचिव सह भूटा के प्रक्षेत्रीय सचिव प्रो डॉ पवन कुमार सिंह कर रहे थे.
Advertisement
एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना
कहलगांव : एसएसवी कॉलेज कहलगांव के शिक्षकों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कक्ष के सामने एकदिवसीय धरना दिया. इसके बाद एक मांग पत्र प्राचार्य को दिया. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना का नेतृत्व शिक्षक संघ के स्थानीय सचिव […]
मांग पत्र में शिक्षकों व कर्मचारियों को अपमानित व प्रताडीत नहीं करने, बीसीइ और इग्नू की पढ़ाई शुरू करने, नैक मूल्यांकन के लिए ठोस पहल करने, गणित,वनस्पति विज्ञान,रसायन विज्ञान, उर्दू में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति करने, कॉलेज की कहलगांव व उदाकिशुनगंज स्थित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने, पुस्तकालय की सुविधा शिक्षकों व छात्रों के लिए उपलब्ध कराने, व्यक्तिगत सेवा में लगाये गये आधा दर्जन कर्मचारियों को कॉलेज सेवा में लगाने और उपर्युक्त कार्य पूरा नहीं कर पाने पर अविलंब प्राचार्य पद छोड़ने की बात शामिल हैं.
धरना में भूटा के संरक्षक प्रो दुर्गाशरण सिंह, प्रो डॉ व्यासनारायण भारद्वाज, प्रो राजकुमार साह, प्रो डॉ जयंत सिंह, प्रो डॉ संगीता झा, प्रो डॉ उमा मंडल, प्रो डॉ मीरा सिंह, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव जयप्रकाश सिंह, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव राजा कुमार सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement