मूल्यांकन नैक की पीयर टीम करती है. प्रो राय इसी टीम के चेयरमैन बनाये गये हैं. अब प्रो राय नैक के निर्देशानुसार मूल्यांकन कार्य का नेतृत्व करेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रो राय टीएमबीयू के शिक्षक होने के नाते पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह जिम्मेवारी मिली है. उन्हें साइंस के डीन प्रो वीबी लाल, सबौर कॉलेज के मनोविज्ञान के शिक्षक प्रो एसएन चौधरी सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है.