अभी तक अधिकतम 1.5 करोड़ रुपये निगम को स्टांप ड्यूटी का मिला है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के बढ़े दायरे से निगम को स्टांप ड्यूटी से आय तीन गुना बढ़ जायेगा. जिससे निगम की आंतरिक आय में इजाफा हो जायेगा. इससे निगम को विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए अतिरिक्त राशि मिल जायेगी.
Advertisement
बढ़े दायरे की जमीन खरीद में जेब होगी ढीली
भागलपुर: स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ने पर नये क्षेत्र में जमीन खरीद पर लोगों को जेब ढीली करनी होगी. विदित रहे कि निगम क्षेत्र में कोई भी जमीन की रजिस्ट्री के समय दो फीसदी का अतिरिक्त स्टांप ड्यूटी जमा कराया जाता है. इसकी राशि निगम के खाते में ट्रांसफर हो जाती है. रजिस्ट्री विभाग द्वारा […]
भागलपुर: स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ने पर नये क्षेत्र में जमीन खरीद पर लोगों को जेब ढीली करनी होगी. विदित रहे कि निगम क्षेत्र में कोई भी जमीन की रजिस्ट्री के समय दो फीसदी का अतिरिक्त स्टांप ड्यूटी जमा कराया जाता है. इसकी राशि निगम के खाते में ट्रांसफर हो जाती है. रजिस्ट्री विभाग द्वारा प्रत्येक तीन माह पर स्टांप ड्यूटी की राशि निगम के खाते में दी जाती है.
स्मार्ट सिटी सीमा विस्तार: डीसीएलआर ने की मंत्रणा
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे का शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के सीमा विस्तार का दौरा रद्द हो गया. मगर दौरे को लेकर अंचल स्तर पर तैयारी की गयी. इसमें डीएम के होने वाले दौरे को लेकर बसावट वाले क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गयी. सभी अंचलाधिकारी के साथ डीसीएलआर सुबीर रंजन ने मंत्रणा की, जिसके आधार पर जिलाधिकारी को उन जगहों का दौरा कराया जायेगा.
डीसीएलआर सुबीर रंजन ने बताया कि स्मार्ट सिटी सीमा विस्तार के बारे में चारों अंचलाधिकारी नाथनगर, जगदीशपुर, सबौर और गोराडीह से चर्चा की. उनसे शहर से सटे अंचल के क्षेत्र में लोगों की हो रही बसावट के बारे में पूछा गया. अंचलाधिकारी ने अपने क्षेत्रों में हो रहे शहरीकरण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इसमें नाथनगर की तरफ कंझिया, जगदीशपुर की तरफ दाउद बाट और पिस्ता, सबौर में फरका और गोराडीह में जमसी शामिल है. इन जगहों की मैपिंग आदि पर भी बातचीत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement