17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्वर्णकार संघ. चुनाव आज, तैयारी पूरी

जिला स्वर्णकार संघ चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को सोनापट्टी परिसर स्थित नारनोली कटरा के ऊपर प्रात: नौ से शाम छह बजे तक चुनाव होगा. इसमें 1300 से अधिक स्वर्णकार मतदाता मतदान कर सकेंगे. 29 मई को ही मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा. […]

जिला स्वर्णकार संघ चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को सोनापट्टी परिसर स्थित नारनोली कटरा के ऊपर प्रात: नौ से शाम छह बजे तक चुनाव होगा. इसमें 1300 से अधिक स्वर्णकार मतदाता मतदान कर सकेंगे. 29 मई को ही मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा. इधर चुनाव से प्रचार के आखिरी दिन विभिन्न 10 पदों के लिए सभी 19 प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी.
भागलपुर: निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गये पंकज : कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन डालने वाले अमित कुमार वर्मा के नामांकन परचा में त्रुटि पाये जाने पर उनका नामांकन निरस्त हो गया और पंकज कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिये गये.

अब शिव कुमार वर्मा, अशोक साह, आत्माराम वर्मा अध्यक्ष पद के लिए, रंजीत कुमार, राजकुमार वर्मा, अमित कुमार, राजकुमार साह ने उपाध्यक्ष, संजय पोद्दार, संजय वर्मा ने सचिव, अनिल कड़ेल, सोनू कुमार अमित, राहुल आनंद ने उप सचिव एवं अमित वर्मा, गौतम साह, अभिषेक कुमार, बजरंग पोद्दार, बबलू पॉलिसवाला, रंजीत ढाबा, छोटेलाला कार्यकारिणी के लिए मैदान में डटे हुए हैं.
बैठक में चुनाव तैयारी की समीक्षा
भागलपुर जिला स्वर्णकार संघ के चुनाव समिति तहत की ओर से शुक्रवार को सोनापट्टी परिसर में बैठक हुई. बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव पदाधिकारी निर्मल कुमार झुनझुनवाला ने की. बैठक में 28 मई को सोनापट्टी परिसर में संघ के पदाधिकारियों का निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करने का निर्णय लिया गया, ताकि एक स्थायी पदाधिकारियों के साथ संघ का पुनर्गठन किया जा सके. बैठक में 13 सदस्यीय चुनाव समिति के दिलीप सोनी, बनवारीलाल वर्मा, मनोज साह, प्रमोद वर्मा, अशोक साह, मुकेश कुमार साह, मनोज मनमौजी, बद्री साह, छोटेलाल साह, गौतम कड़ेल आदि ने चुनाव में निष्पक्षता बरतने का संकल्प लिया.
चुनाव समिति पर मनमानी का आरोप
स्वर्णकार राजकुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चुनाव समिति के कुछ सदस्य मनमानी कर रहे हैं. बिना किसी सूचना के सदस्यता समाप्त कर रहे हैं. उसी मनमानी के शिकार खुद भी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें