भागलपुर : गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौध के बुजुर्ग अरविंद सिंह(65) पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल और उसके बाद मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. अरविंद सिंह के परिजनों ने बताया कि वह गढ़ौतिया हाट से वापस अपने घर जा रहे थे.
वह ऑटो में बैठे थे. पिथना इमली गाछ पोखर के पास चार अपराधी उसी ऑटो में बैठ गये. ऑटो चलते ही अपराधियों ने अरविंद सिंह पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. अरविंद के शरीर में चार बार चाकू से हमला किया गया. ऑटो में दो पैसेंजर और भी थे. हल्ला होने पर अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना गोराडीह थाना को दी गयी.