शक होने पर पति व ससुर हिरासत में
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने कर्मियों को पीटा परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
शक होने पर पति व ससुर हिरासत में लक्ष्मी की मौत . सुसाइड वीडियो हुआ वायरल, सुसाइड नोट अलग बता रहा कहानी नवगछिया बाजार के व्यवसायी ओम लेहरी की पत्नी लक्ष्मी देवी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के मामले का खुलासा करने के करीब पुलिस पहुंच गयी है. लक्ष्मी के दो सुसाइड वीडियो वायरल हुए […]
लक्ष्मी की मौत . सुसाइड वीडियो हुआ वायरल, सुसाइड नोट अलग बता रहा कहानी
नवगछिया बाजार के व्यवसायी ओम लेहरी की पत्नी लक्ष्मी देवी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के मामले का खुलासा करने के करीब पुलिस पहुंच गयी है. लक्ष्मी के दो सुसाइड वीडियो वायरल हुए हैं, जो पुलिस के पास भी है. पुलिस ने वीडियो और लक्ष्मी के शव व घटना स्थल के तसवीरों का मिलान किया, तो इनमें भिन्नता मिली है. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए लक्ष्मी के पति ओम लेहरी और उसके पिता माधव लेहरी को हिरासत में ले लिया.
नवगछिया : रविवार की देर शाम नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और नवगछिया के थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार सुधांशु ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और मौके से ही ओम लेहरी और उसके पिता माधव लेहरी को हिरासत में ले लिया. आशंका है कि लक्ष्मी के पति ओम लेहरी ने ही वीडियो वायरल किया. लेकिन, लक्ष्मी के कथित सुसाइड वीडियो और उसकी मौत के बाद की परिस्थिति में व्यापक भिन्नता है.
आशंका है कि जिसने भी लक्ष्मी को प्रताड़ित कर या ब्लैकमेल कर फर्जी वीडियो बनाया है, उसी ने उसकी हत्या की होगी. कथित आत्महत्या का मामला अब हत्याकांड में तब्दील होता नजर आ रहा है.
घटना वाले दिन से ही संदिग्ध गतिविधियों के कारण शक की सूई लक्ष्मी के पति व ससुराल वालों पर जा रही थी. लेकिन, घटना के बाद लक्ष्मी के भाई अकबरनगर निवासी सूरज के लिखित बयान के कारण आत्महत्या के लिए मृतका के पड़ोसी व चचिया ससुर सुनील लेहरी और उसके परिवार वालों को जिम्मेदार ठहराया गया. हालांकि पुलिस स्तर से अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
मालूम हो कि 20 मई को दिन के 11 बजे लक्ष्मी देवी के आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया था. लक्ष्मी के पति, भाई व ससुराल वालों का कहना था कि लक्ष्मी ने पड़ोसी सुनील लेहरी और उसके परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. दूसरी ओर आरोपी बनाये गये लोगों का कहना है कि जमीन विवाद के कारण उन लोगों को फंसाया जा रहा है.
घर से आती थी झगड़ा व रोने-धोने की आवाज, ओम ने साली से कर ली थी शादी :
ओम का उसकी साली से प्रेम प्रसंग था. ओम ने अपनी ही साली के साथ शादी कर ली थी. फिर उसे नवगछिया स्थित दूसरे घर पर रख रहा था. जब लक्ष्मी ने आपत्ति जतायी, तो उसकी साली को वापस उसके घर भेज दिया गया. इन दिनों भी लक्ष्मी और उसके पति व ससुराल वालों से संबंध अच्छे नहीं थे. घर से बराबर रोने, चीखने-चिल्लाने और झगड़े की आवाज आती थी.
आत्महत्या का मामला हत्याकांड में हो सकता है तब्दील
शक की सूई लक्ष्मी के पति ओम पर
ब्लैकमेल कर फर्जी वीडियो बनाने व सुसाइड नोट लिखवाने की आशंका
शक की सूई ओम पर जाने का क्या है कारण
नवगछिया में ओम लेहरी के दो मकान हैं. एक मकान में वह अपनी पत्नी लक्ष्मी व बच्चों के साथ रहता है तो नोनिया पट्टी स्थित घर में ओम के माता पिता रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2010 में अकबरनगर में शादी के कुछ दिनों बाद ही ओम और लक्ष्मी के साथ ओम के सात फेरों की डोर कमजोर पड़ गयी थी. ओम अपने ससुराल में ही अपनी साली के प्रेम प्रसंग में था. ओम ने शादी कर अपनी साली को नवगछिया के नोनिया पट्टी स्थित घर पर भी ले आया. इसके बाद जब लक्ष्मी ने आपत्ति व्यक्त किया तो पंचायती की गयी और प्रेम संबंधों को अवैध करार देते हुए पहली पत्नी के साथ ही रहने का का निर्णय पंचायती में लिया गया. लोगों का कहना था कि इस घटना के बाद भी लक्ष्मी के संबंध ओम के साथ बेहतर नहीं हुए. दूसरी तरफ पड़ोसी व ओम के अपने चाचा सुनील लेहरी के साथ उसका विवाद चल रहा था. लोगों का कहना है कि जमीन विवाद की कहानी में बीच में लक्ष्मी का आना ही उसके मौत का कारण बना. ओम ने एक तीर से दो शिकार करने के लिए लक्ष्मी को पहले ब्लैकमेल किया और उसकी हत्या कर दी. स्थानीय लोग इससे ओम को दो फायदे की बात कह रहे हैं. एक प्रेमिका के साथ घर बसा लेंगे दूसरी तरफ दुश्मनों को भी इसी मामले से साध लिया जायेगा. दूसरी तरफ सुनील लेहरी जो कि प्राथमिकी के आरोपी हैं लक्ष्मी की हत्या इसलिए कर सकते हैं कि उसका पति व ससुराल वाला केस में फंस जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement