बिना चीरफाड़ के इएनटी सर्जरी के गुर सीखेंगे चिकित्सक
Advertisement
चार व पांच को इएनटी से संबंधित ऑपरेशन मुफ्त
बिना चीरफाड़ के इएनटी सर्जरी के गुर सीखेंगे चिकित्सक भागलपुर : नाक, कान, गला-इएनटी चिकित्सक संघ, बिहार-झारखंड की ओर से जेएलएनएमसीएच, मायागंज अस्पताल के इएनटी विभाग में चार एवं पांच जून को इएनटी विभाग का लाइव सर्जिकल वर्कशॉप होगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के चिकित्सकों को बिना चीरफाड़ के इएनटी सर्जरी के गुर सीखने […]
भागलपुर : नाक, कान, गला-इएनटी चिकित्सक संघ, बिहार-झारखंड की ओर से जेएलएनएमसीएच, मायागंज अस्पताल के इएनटी विभाग में चार एवं पांच जून को इएनटी विभाग का लाइव सर्जिकल वर्कशॉप होगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के चिकित्सकों को बिना चीरफाड़ के इएनटी सर्जरी के गुर सीखने का मौका मिलेगा. वर्कशॉप के दौरान ही इससे संबंधित रोगियों का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके लिए अब तक 22 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
उक्त जानकारी इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को दी. इएनटी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी मार्च में यह कार्यक्रम हुआ था. एक दिन का कार्यशाला होने के कारण कई रोगी इसका लाभ लेने से वंचित रह गये थे. इस बार अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए कार्यशाला दो दिनों की रखी गयी है. इस तरह के रोगियों का होगा ऑपरेशन :
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में थाइराइड-घेघा की सर्जरी, पेरोटिट-गलफुली की सर्जरी, सब मेंडगुलर ग्लेंड-आंसू की थैली की सर्जरी दूरबीन द्वारा बिना चीरफाड़ के होगी. सीनियर रेजिडेंट डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ब्रेन का पानी नाक से लीक कर जाता है. दूरबीन द्वारा बिना चीरफाड़ के ठीक किया जायेगा. नाक में मांस बढ़ जाता है, उसका ऑपरेशन भी बिना चीरफाड़ के होगा. कान की हड्डी जाम होने से कम सुनाई देता है, उसका भी ऑपरेशन से इलाज, कान का परदा फटा है, उसका भी ऑपरेशन द्वारा इलाज होगा. कान की हड्डी सड़ गयी है, उसकी मास्टर्ड सर्जरी होगी.
इएनटी कंसल्टेंट डॉ एचआइ फारुक ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए जयपुर के जैन इएनटी हॉस्पिटल के निदेशक सतीश जैन आयेंगे. वे देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इएनटी के विशेषज्ञ हैं. इस कार्यशाला में बिहार-झारखंड के एवाइ के मेंबर, असम व पश्चिम बंगाल के 150 से अधिक प्रतिनिधि इस ऑपरेशन को देखेंगे और बिना चीरफाड़ के ऑपरेशन की तकनीकी जानकारी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement