7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चॉक डस्टर फिल्म जरूर देखें शिक्षक

निरीक्षण. डीपीएम को मवि बलाहा में मिली अनियमितता, एचएम को लगायी फटकार, कहा प्रखंड के मध्य विद्यालय बलाहा का एमडीएम डीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की कमी मिली. नारायणपुर : एमडीएम डीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान […]

निरीक्षण. डीपीएम को मवि बलाहा में मिली अनियमितता, एचएम को लगायी फटकार, कहा

प्रखंड के मध्य विद्यालय बलाहा का एमडीएम डीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की कमी मिली.
नारायणपुर : एमडीएम डीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई तरह की कमिमयां पायी. इस दौरान छठी कक्षा की एक छात्र से पूछा गया कि भागलपुर के डीएम का नाम क्या है, तो छात्र कुछ भी जवाब नहीं दे पायी. इस पर डीपीओ ने शिक्षक से कहा कि बच्चों के लिए इस तरह की जानकारी उनके बौद्धिक विकास के लिए अति आवश्यक है. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप लोग चॉक डस्टर फिल्म जरूर देखें. निरीक्षण के दौरान एमडीएम की गुणवत्ता में कमी देख प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी.
डीपीओ ने कहा कि अप्रैल में दो विद्यालयों का मैने निरीक्षण किया था, तो बच्चों की उपस्थिति से ज्यादा हाजिरी बनी थी. मैंने मध्य विद्यालय बलहा व कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर से एक लाख तीन हजार व एक लाख 23 हजार रिकवरी की अनुशंसा की थी. छह अप्रैल को निरीक्षण में उपस्थिति व पंजी 150 का अंतर था. शुक्रवार को भी 34 का अंतर मिला. बच्चों की उपस्थिति पांच सौ थी. रसोइया ने बताया कि एक बोरा चावल बना है. सब्जी में चना दाल व आलू की मात्रा में काफी अंतर थी.
चावल साफ करने का दिया निर्देश : सटॉक में चावल देख डीपीओ ने इसे साफ कराने काे कहा. चना दाल के बदले मटर की दाल स्टॉक में मिली. कक्षा में पठन पाठन का भी जायजा लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रकाश सिंह, डीपीएम उज्वल व अन्य मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें