भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में बिछी जलापूर्ति पाइप के मिसिंग लिंक को जोड़ने के लिए निगम के जलकल कर्मचारियों की रिपोर्ट की छाया प्रति के साथ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पैन इंडिया के बिजनेस हेड को पत्र लिखा है. इसमें जल्द से जल्द मिसिंग लिंक को जोड़कर जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था करनेे को कहा गया है.
पत्र में नगर आयुक्त ने जलकल कर्मचारियों द्वारा दी गयी रिपोेर्ट में कई वार्ड के आधे-अधूरे पाइप के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट में इशाकचक के कई स्थानों, जीपी मुखर्जी रोड, मायागंज, फेरी रोड, बरारी आइटीआइ होते हुए मधु चौक, सूर्य मोहन ठाकुर लेन, गोशाला रोड सहित शहर के कई वार्ड में मिसिंग लिंक के बारे में जानकारी दी गयी है.