पीरपैंती : प्रखंड के बारा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नया टोला ईशीपुर (बाराहाट) में पिछले पांच दिनों से रसोइया विवाद के कारण मध्याह्न भोजन बंद है, जिससे अभिभावकों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार वहां की एक रसोइया प्रधानाध्यापक की सहमति से मध्याह्न भोजन का चावल ले जा रही थी, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीण उस रसोइया को हटाने की मांग करने लगे. गरीब रसोइया ग्रामीणों व प्रधानाध्यापक के बीच खींचतान का नाहक शिकार बन रही है.
इस संबंध में एमडीएम प्रभारी रजीक अली ने बताया कि एमडीएम बंद होने की उन्हें जानकारी है. उन्होंने प्रधानाध्यापक से रसोइया प्रकरण के विषय में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर समाधान निकालने को कहा था, लेकिन बुधवार तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. वह स्वयं विद्यालय जाकर हकीकत की जानकारी लेंगे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि रसोइया को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन बंद करवाया है.