गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास महाराज की 71 जयंती पर सत्संग आयोजन
Advertisement
ईश्वर भक्ति से ही लोगों का कल्याण
गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास महाराज की 71 जयंती पर सत्संग आयोजन भागलपुर : ईश्वर भक्ति से ही आम लोगों का कल्याण हो सकता है. सत्संग तप जिसने नहीं पाया, उसको ब्रह्म की प्राप्ति नहीं हो सकती. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में आयोजित सत्संग आयोजन में […]
भागलपुर : ईश्वर भक्ति से ही आम लोगों का कल्याण हो सकता है. सत्संग तप जिसने नहीं पाया, उसको ब्रह्म की प्राप्ति नहीं हो सकती. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में आयोजित सत्संग आयोजन में कही. यह आयोजन गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज की 71वीं जयंती पर किया गया था. आयोजक नालंदा के सुजीत कुमार थे. जयंती समारोह में वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा, प्रमोद बाबा, स्वामी नरेशानंद बाबा, स्वामी संजीवानंद, स्वामी संजय बाबा, नाथूराम बाबा ने भी प्रवचन किये. जयंती आयोजन में स्वामी स्वरुपानंद, शारदानंद, राम कुमार यादव, पंकज बाबा आदि शामिल हुए.
अधिवेशन 21 से
जिला संतमत सत्संग समिति की ओर से मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में बैठक हुई. बैठक में गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत लतरा गांव के श्रीराम नारायण टुन्नीलाल यादव उच्च विद्यालय परिसर में 21 एवं 22 मई को भागलपुर जिला संतमत-सत्संग का 68वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा हुई. यह जानकारी जिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पंकज बाबा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement