प्रभात खबर ने 14 मई को प्रमुखता से इसे किया था प्रकाशित
Advertisement
अंग एक्सप्रेस : पुराने अतिरक्ति एसी थ्री कोच को नये से बदला
प्रभात खबर ने 14 मई को प्रमुखता से इसे किया था प्रकाशित भागलपुर : बेंगलुरु में भागलपुर की यात्री ज्योति भुवानियां की शिकायत और प्रभात खबर में छपी खबर पर रेलवे अंग एक्सप्रेस के पुराने अतिरिक्त एसी थ्री कोच को नये से बदल दिया है. अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए अंग एक्सप्रेस में […]
भागलपुर : बेंगलुरु में भागलपुर की यात्री ज्योति भुवानियां की शिकायत और प्रभात खबर में छपी खबर पर रेलवे अंग एक्सप्रेस के पुराने अतिरिक्त एसी थ्री कोच को नये से बदल दिया है. अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए अंग एक्सप्रेस में एक अतिरक्ति एसी थ्री कोच जोड़ा गया है. यह व्यवस्था तीन अगस्त तक के लिए है.
अंग एक्सप्रेस में आज लगेगा अतिरिक्त स्लीपर कोच. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अंग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है. अतिरिक्त काेच बुधवार को रवाना होने वाली अंग एक्सप्रेस में जोड़ा जायेगा.
कंपोजिट एसी लगने से यात्रियों को मिलेगी राहत
रांची एक्सप्रेस में मंगलवार से कंपाेजिट एसी (आधा में एसी फर्स्ट और आधा में एसी-टू) लगाया गया है. यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर 19 अगस्त तक रहेगी. मंगलवार को अतिरिक्त कंपोजिट एसी कोच के साथ रांची से भागलपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई. यह व्यवस्था डाउन के ट्रेन में 18 अगस्त तक रहेगी. इधर से बुधवार को कंपाेजिट एसी के साथ भागलपुर से रांची के लिए ट्रेन रवाना होगी, जो अप ट्रेन में 19 अगस्त तक रहेगी. कंपाेजिट एसी कोच लगने से यात्रियों को राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement