7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकबक शोरूम का शुभारंभ

भागलपुर : चंदा मामा की ओर से वेराइटी चौक स्थित डीएन सिंह रोड में डकबक शोरूम का शुभारंभ हुआ. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा एवं टीवी बाल कलाकार स्वस्ति नित्या ने शोरूम का उद्घाटन किया. संचालक अनुराग सौरभ एवं सुधांशु शेखर ने बताया कि वाटरप्रूफ कपड़े के लिए यह 35 वर्षों से लोगों के बीच विश्वसनीय […]

भागलपुर : चंदा मामा की ओर से वेराइटी चौक स्थित डीएन सिंह रोड में डकबक शोरूम का शुभारंभ हुआ. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा एवं टीवी बाल कलाकार स्वस्ति नित्या ने शोरूम का उद्घाटन किया. संचालक अनुराग सौरभ एवं सुधांशु शेखर ने बताया कि वाटरप्रूफ कपड़े के लिए यह 35 वर्षों से लोगों के बीच विश्वसनीय है. इस शोरूम में डकबक का स्कूल बैग, ट्रॉली बैग, लेपटॉप बैग, बॉडीकेयर प्रोडक्ट उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि रेनकोट, रेन सुइट, गम बूट,

एंकल बूट, सेफटी सूज, एयर पिलोज, हॉस्पीटल रबर शीटींग, बेबी मेट, रबर सीट, हॉट वाटर बोतल, वाटर बेड, ऑफिस बैग आदि उपलब्ध होगा. इसके अलावा यहां पर क्रसियर, ट्रेवल स्टाइल, ट्रेवल कंपेनियन, ट्रेवल एक्जीक्युटिव, मदर लेप एवं डकवाइजर ब्रांड के भी सामान उपलब्ध रहेंगे. कोलकाता, रांची के बाद भागलपुर में शोरूम खुल रहा है. इस मौके पर रियल एस्टेट कारोबारी मानस मिश्रा, दिलीप कुमार अग्रवाल, सुषमा मिश्रा, सुमित जैन, अमित केजरीवाल, नितिन जैन, मनीष चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें