भागलपुर : शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत चुनाव के बाद विशेष तैयारी की जायेगी. पहले अतिक्रमण को लेकर क्या हुआ मैं नहीं जानता. अतिक्रमण हटाने के लिए स्थायी रूप से अभियान चलाया जायेगा. शहर में वैसे जगह जहां अतिक्रमण लगने के कारण हर दिन जाम और परेशानी शहर के लोगों को होती है, ऐसी परेशानी को दूर किया जायेगा.
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि अभियान ऐसा चलेगा कि एक बार जिस जगह से अतिक्रमण हटाया जाये, वहां फिर से अतिक्रमण न हो. इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जायेगी. अतिक्रमण स्थायी रूप से कैसे हटाया जाये, इसके लिए शहर के ऑटो यूनियन, बस यूनियन और स्वयं सेवी संगठनों के साथ बैठक कर उनसे राय ली जायेगी.
यहां लगता है अतिक्रमण : शहर में ऐसे क्षेत्र जहां हर दिन अतिक्रमण होता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के लोहिया पुल, लोहिया पुल के नीचे, तिलकामांझी चौक, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, स्टेशन चौक, दवापट्टी सहित कई जगहों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है.
निगम करेगा सहयोग : शहर के अतिक्रमण को हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन का नगर निगम पूरी तरह सहयोग करेगा. निगम के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शहर के अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगा. निगम भी अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार अभियान चलाया है.
ऑटो यूनियन,स्वयं सेवी संगठनों की बैठक कर ली जायेगी राय
एक बार अतिक्रमण हटे,तो फिर न हो ऐसी होगी व्यवस्था
कोई परेशान न हो, एेसे हटाया जायेगा अतिक्रमण
शहर से अतिक्रमण ऐसे हटाया जायेगा कि इसमें कोई नाहक परेशान न हो. अतिक्रमण हटाने के समय ख्याल रखा जायेगा कि इससे किसी प्रकार का दिक्कत न हो और अतिक्रमण हटाया जाये.
शहर के अतिक्रमण क्षेत्र का स्थल निरीक्षण
एसएसपी ने कहा कि शहर के अतिक्रमण वाले स्थलों को देखा जायेगा. शहर में जहां जाम की अधिक समस्या होगी, वहां विशेष रूप से फोकस होगा. उहोंने कहा कि शहर में अतिक्रमण क्षेत्र को चिह्नित किया जायेगा.