एक आंकड़े के तहत जुगाड़ गाड़ी से 40 फीसदी सड़क हादसे हो रहे हैं. जुगाड़ गाड़ी के बंद होते ही हादसों में कमी आ जायेगी. प्राधिकार ने एफसीआइ के अनाज ढुलाई में लगे खटारा ट्रकों को लेकर भी निर्देश दिया, इसमें ढुलाई से पहले ट्रक का पॉल्यूशन टेस्ट होगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे आयुक्त के सचिव रीता कुमार, प्राधिकार सदस्य मुरलीधर जोशी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सड़कों पर अब नहीं दौड़ेगी जुगाड़
भागलपुर: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने भागलपुर और बांका में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. प्राधिकार की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देश के आधार पर जुगाड़ गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एक आंकड़े के तहत जुगाड़ गाड़ी […]
भागलपुर: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने भागलपुर और बांका में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. प्राधिकार की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देश के आधार पर जुगाड़ गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यह उठा था मुद्दा : प्राधिकार की बैठक में सदस्य मुरलीधर जोशी ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के कारण प्रदूषण बढ़ गया है. एमवीआइ एक्ट में जुगाड़ गाड़ी का निबंधन नहीं होता है. जुगाड़ गाड़ी से सड़क की भी क्षति होती है. सड़क पर चलनेवाले वाहनों से सरकार टैक्स की वसूली करती है. जुगाड़ गाड़ी से कोई रोड टैक्स नहीं आ रहा है. एफसीआइ के खटारा ट्रक के बारे में उन्होंने बताया कि नो इंट्री के दौरान चलनेवाले ट्रक में नंबर भी नहीं होता है. ऐसे ट्रकों को पकड़कर उनके चालक व वाहन पर जुर्माना लगाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement