17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज के 23 स्कूलों में शौचालय नहीं, परेशानी

सुलतानगंज : प्रखंड के 169 विद्यालयों में से 23 शौचालय विहीन हैं. इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है. कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, प्रावि अकबरनगर कन्या, प्रावि तिलकपुर, नवटोलिया, प्रावि बीरबन्ना, प्रावि बैकटपुर, प्रावि कुशवाहा टोला, प्रावि बूढ़ानाथ, प्रावि कोयरी टोला, प्रावि रैदासनगर दुधैला, मवि मसदी मुसहरी, प्रावि मिर्जापुर, डमखोलिया, प्रावि शिवनंदपुर मुसहरी, […]

सुलतानगंज : प्रखंड के 169 विद्यालयों में से 23 शौचालय विहीन हैं. इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है. कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, प्रावि अकबरनगर कन्या, प्रावि तिलकपुर, नवटोलिया, प्रावि बीरबन्ना, प्रावि बैकटपुर, प्रावि कुशवाहा टोला, प्रावि बूढ़ानाथ, प्रावि कोयरी टोला, प्रावि रैदासनगर दुधैला, मवि मसदी मुसहरी, प्रावि मिर्जापुर, डमखोलिया, प्रावि शिवनंदपुर मुसहरी, प्रावि पदारथपुर, प्रावि बेलारी पश्चिम, प्रावि करहरिया नंबर-1, मवि रतनपुर ईंगलिश, प्रावि मुसहरी टोला खानपुर माल, प्रावि मंडल टोला देवधा, प्रावि मसुदनपुर नवटोलिया, प्रावि अनुसूचित जाति टोला कुमैठा, प्रावि मंडल टोला चंद्रपुर, प्रावि हेमरा व प्रावि महादलित टोला कटहरा में शौचालय नहीं है. वहीं दस विद्यालय भवनहीन व भूमिहीन हैं.

शौच के लिए दूसरे का दरवाजा खटखटाने की मजबूरी: छात्र राकेश, सुशील, मनोज, छात्रा प्रियंका, सोनाली, स्वीटी आदि ने बताया कि कैसे करे पढ़ाई, शौचालय नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. शौच के लिए दूसरे के घर का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. साधनसेवी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि शौचालय विहीन विद्यालय की सूची जिला को भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें