भागलपुर : रेलवे गोदाम परिसर भागलपुर में अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग हो रही है और रेलवे प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ये मामला उजागर हुआ परिवहन विभाग के एमवीआइ की जांच में. मंगलवार को एमवीआइ गौतम कुमार रेलवे गोदाम परिसर में एफसीआइ द्वारा सौंपे गये गाड़ियों के कागजात के आधार पर जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए पहुंचे थे. एफसीआइ ने विभाग द्वारा संचालित 16 गाड़ियों के कागजात सौंपे थे.
मंगलवार को एमवीआइ श्री कुमार ने रेलवे गोदाम परिसर में कागजात के आधार पर जांच को पहुंचे तो वहां पर एफसीआइ की 16 गाड़ियों में से 12 गाड़ियां ही मिली. इन गाड़ियों के अलावा परिसर में 36 गाड़ियाें की पार्किंग अवैध रूप से पायी गयी. इस बारे में एमवीआइ ने रेलवे के गुड्स शेड सुपरिटेंडेंट को बताया तो वे मौके पर पहुंचे और दूरभाष कर अवैध रूप से रेलवे गोदाम परिसर में खड़े गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्टेशन मास्टर ओंकार सिंह से आग्रह एवं आरपीएफ को निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि अगर दो दिन के अंदर इन गाड़ियों को नहीं हटाया गया तो वे आरपीएफ एवं विभाग को पत्र लिखेंगे.