भागलपुर : विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भागलपुर के नगर संचालक स्व सुरेंद्र कुमार घोष की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भाग लिया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि स्व सुरेंद्र कुमार घोष मेरे सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के गुरु रहे हैं.
अगर मेरे जीवन में गोविंदाचार्य और सुरेेंद्र कुमार घोष नहीं रहे होते तो इस मुकाम पर नहीं होता. विवेकानंद केंद्र के प्रांत संपर्क प्रमुख विजय कुमार वर्मा ने कहा कि सुरेंद्र कुमार घोष मानव निर्माण के चलंत कार्यालय थे. सभा को दिलीप निराला, हरिवंश मणि सिंह, साधना झा आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर ई प्रमोद कुमार सिंह, हरविंद नारायण भारती, ई शैलेंद्र, विनय जैन, डा प्रीति शेखर, डा मृणाल शेखर सहित कई नेतागण मौजूद थे.