बिहार के कई जिलों को जाड़ने वाली चहुंमुखी बायपास रोड अपनी दुर्दश पर आंसु बहा रहा है. अनुमंडल मुख्यालय के थाना चौक से काॅलेज चौक जाने वाली सड़क से प्रत्येक दिन सैकड़ों छोटी व बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. इस सड़क पर सबसे बड़ी परेशानी पानी का जमा होना है. इससे पैदल चलने वालों के अलावे दोपिहया वाहन चालको को परेशानी झेलनी पड़ती है. थाना चौक के समीप नाले के टूट जाने के बाद सड़क की स्थिति और दयनीय हो गयी है. इस सड़क से जिले के आलाधिकारियों के अलावे प्रखंड के कई अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
Advertisement
उदाकिशुनगंज-मुरलीगंज रोजाना होती हैं दुर्घटनाएं वाहनों का चलना भी मुश्किल
बिहार के कई जिलों को जाड़ने वाली चहुंमुखी बायपास रोड अपनी दुर्दश पर आंसु बहा रहा है. अनुमंडल मुख्यालय के थाना चौक से काॅलेज चौक जाने वाली सड़क से प्रत्येक दिन सैकड़ों छोटी व बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. इस सड़क पर सबसे बड़ी परेशानी पानी का जमा होना है. इससे पैदल चलने वालों […]
उदाकिशुनगंज : बिहार के मधेपुरा, सहरसा व भागलुपर सहित कई जिले को जोड़ने वाली इस सड़क पर 365 दिन गंदा पानी व कीचड़ जमा रहने के कारण स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. समय रहते स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं गया तो वे दिन दूर नहीं जब प्रशासन को बड़ी घटना झेलना पड़ जाए.
कहते हैं स्थानीय लोग . उदाकिशुनगंज थाना चौक से कालेज चौक की ओर जा रहे र रोशन कुमार, संजीव कुमार यादव, अर्जुन कुमार, विनय कुमार आदि का है कि जब से वे लोग अनुमंडल मुख्यालय आ रहे हैं तब से लेकर आज तक बाईपास सड़क की स्थिति लगभग एक जैसा बनी हुई है. इनका कहना है कि वर्तमान सरकार में कई बार इस क्षेत्र के नेता मंत्री पद को सुशोभित किये लेकिन खास लाभ इस क्षेत्र को नहीं पहुंच पाया. सड़क की स्थिति जब ज्यादा जर्जर हो जाती है. तब जाकर कभी-कभी सिर्फ मरम्मत करवा दी जाती है. जो दो माह भी नहीं चलता है.
सड़क की जर्जर स्थित के कारण इस मार्ग पर घटनाएं आम बात हो गई है.
कहते हैं दुकानदार . स्थानीय दुकानदार रोहित शर्मा, नरेश मंडल, मदन कुमार ने कहा कि सड़क की स्थिति के बारे मे पूछना या फिर बताना बेवकुफी होगी. क्या इस सड़क को यहां के जनप्रतिनिधि व अधिाकरी नहीं जानते हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय आने के बाद इस सड़क से न गुजरता होगा. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई बड़ी घटनाएं घट जाती है. थोड़ी सी हवा चलती है कि सड़क का धुल धुआं मे परिवर्तित होकर दुकान के अंदर पहुंच जाता है. पंचायत भवन के पास सड़क कीचड़मय होना कोई नई बाते नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement