पूर्णिया में तीन, किशनगंज, अररिया व मधेपुरा में एक-एक मौत
Advertisement
आंधी-बारिश के बाद वज्रपात से छह की मौत
पूर्णिया में तीन, किशनगंज, अररिया व मधेपुरा में एक-एक मौत अररिया प्रखंड में हुई सबसे अधिक क्षति भागलपुर : शनिवार को आयी आंधी-बारिश से कोसी इलाके में भारी क्षति की खबर है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा खेत में लगी फसलों को भी व्यापक क्षति […]
अररिया प्रखंड में हुई सबसे अधिक क्षति
भागलपुर : शनिवार को आयी आंधी-बारिश से कोसी इलाके में भारी क्षति की खबर है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा खेत में लगी फसलों को भी व्यापक क्षति हुई है. अररिया जिले के एक दर्जन गांव आंधी-तूफान से प्रभावित हुए हैं. कई कच्चे घर गिर गये हैं.
अररिरया प्रतिनिधि के अनुसार
शनिवार को आयी तेज आंधी ने अररिया के कई गांवों में कहर बरपाया. जिले के अररिया प्रखंड के संदलपुर, गैड़ा, हसनपुर, बडहरिया, चातर आदि गांवों के अलावा सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर, जोकीहाट प्रखंड का बागनगर, चिलाह चैनपुर, मसुढिया, चौकता, मजगामा, भूना, दियारी, पिपरा आदि गांवों में कई घर धराशायी हो गये तो खेतों में लगी फसल बर्बादÂबाकी पेज 17 पर
वज्रपात से छह…
हो गयी. रानीगंज प्रखंड के छतियौना गांव में वज्रपात से एक बच्चे गुफरान की मौत हो गयी़
मधेपुरा प्रतिनिधि के अनुसार
शनिवार की सुबह जिले के अधिकतर इलाके में तेज हवा और बादलों की तेज गरज के साथ भारी बारिश हुई. जिले के उदाकिशुनगंज क्षेत्र में आंधी के दौरान ठनका गिरने से मंजौरा पंचायत के कुमारपुर निवासी विकास मेहता की पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गयी. वहीं आम और लीची के फसल को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है. उदाकिशुनगंज में ओला गिरने की भी सूचना है. वहीं सिंहेश्वर, शंकरपुर, गम्हरिया आदि प्रखंड में आंधी से किसी नुकसान की खबर नहीं है. बारिश से मूंग की फसल को फायदा पहुंचा है.
पूर्णिया प्रतिनिधि के अनुसार
क्षेत्र में आयी आंधी-तूफान व बािरश के कारण जिले में भारी क्षति हुई है. भवानीपुर प्रखंड में दर्जनाेें लोगों के घर ध्वस्त हो गये. इसके अलावा सैकड़ों बीघे में लगी मक्का की फसल धराशायी हो गयी. वहीं श्रीनगर प्रखंड में भी सैकड़ों लोगों के आशियाने नष्ट हो गये. बैसा में वज्रपात के कारण मालोपाड़ा पंचायत अंतर्गत हरना ग्राम में हरना निवासी कुलसुम बेगम (09) व मो नासीर (12) की मौत हो गयी. वहीं पूर्णिया बीज निगम में कार्यरत सहरसा निवासी युगेश्वर तांती की भी वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गयी.
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार
शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे आयी आंधी के बाद जम कर बारिश हुई़ ठाकुरगंज में ठनका गिरने से एक 14 वर्षीय बच्चे अरविंद यादव की मौत हो गयी़ वहीं दूसरी ओर बहादुरगंज प्रखंड के लौचा में एक पेड़ पर ठनका गिरा जिससे पेड़ पूरी तरह झुलस गया़
कटिहार प्रतिनिधि के अनुसार
तेज आंधी व बारिश ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया. आम, लीची, मक्का आदि को अधिक नुकसान हुआ है.
सुपौल प्रतिनिधि के अनुसार
मरौना गांव में तूफान व बारिश के दौरान एक घर पर ठनका गिरा. हालांकि गृहस्वामी हरिहर पंडित परिवार के सदस्यों के साथ एक शादी समारोह में गये थे, इस कारण जान बची. वज्रपात से घर समेत अनाज, बर्तन, फर्नीचर आदि जलकर खाक हो गया. वहीं फसलों को क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement