यह मैदान पिछले 20 साल से अतिक्रमित है. वर्तमान में इस मैदान पर खेलने के लिए जगह नहीं है. पूरा मैदान बालू-छर्री और गोबर से पटा है. स्थानीय लोगों ने अपनी दबंगई के बल पर मैदान में खेती का सामान भी रख दिया है.
कई बार स्कूल की ओर से मैदान को खाली करने की बात कही गयी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण स्कूल प्रशासन चुप बैठ गया. कुछ महीने पहले बरारी शांति समिति के प्रदीप लाल यादव, अजय सिंह, विजय झा, राजेंद्र मंडल, वशिष्ठ यादव सहित समिति के सदस्य और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का संकल्प लिया. समिति इस मामले को सांसद व नगर विधायक तक ले गयी. इस पर पहल भी हुई, लेकिन सबौर अंचल की ओर से अभी तक इसकी नापी नहीं करायी गयी है. इस मैदान पर पूर्व सीएम भागवत झा नेे फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया था. अतिक्रमण से मैदान काफी छोटा हो गया है.