13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण: बरारी हाइस्कूल मैदान बालू-छर्री और गोबर से पटा, दो साल से खेल गतिविधि बंद

भागलपुर : जिला स्कूल के खेल मैदान पर शिक्षा विभाग नया भवन बनाने की बात कर रहा है. इस खेल मैदान को बचाने को लेकर सांसद और नगर विधायक आगे आ गये हैं. वहीं बरारी हाइस्कूल के खेल मैदान में भी अतिक्रमण के कारण भी दो साल से खेल गतिविधियां ठप हैं. यह मैदान पिछले […]

भागलपुर : जिला स्कूल के खेल मैदान पर शिक्षा विभाग नया भवन बनाने की बात कर रहा है. इस खेल मैदान को बचाने को लेकर सांसद और नगर विधायक आगे आ गये हैं. वहीं बरारी हाइस्कूल के खेल मैदान में भी अतिक्रमण के कारण भी दो साल से खेल गतिविधियां ठप हैं.

यह मैदान पिछले 20 साल से अतिक्रमित है. वर्तमान में इस मैदान पर खेलने के लिए जगह नहीं है. पूरा मैदान बालू-छर्री और गोबर से पटा है. स्थानीय लोगों ने अपनी दबंगई के बल पर मैदान में खेती का सामान भी रख दिया है.

कई बार स्कूल की ओर से मैदान को खाली करने की बात कही गयी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण स्कूल प्रशासन चुप बैठ गया. कुछ महीने पहले बरारी शांति समिति के प्रदीप लाल यादव, अजय सिंह, विजय झा, राजेंद्र मंडल, वशिष्ठ यादव सहित समिति के सदस्य और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का संकल्प लिया. समिति इस मामले को सांसद व नगर विधायक तक ले गयी. इस पर पहल भी हुई, लेकिन सबौर अंचल की ओर से अभी तक इसकी नापी नहीं करायी गयी है. इस मैदान पर पूर्व सीएम भागवत झा नेे फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया था. अतिक्रमण से मैदान काफी छोटा हो गया है.

प्रभात अपील
अगर आपके आसपास के खेल मैदान भी किसी न किसी वजह से बरबाद हो रहा हो. बच्चे खेल नहीं पा रहे हों, तो आप sjha0003@gmail.com या 0641-2420086 पर फैक्स कर जानकारी दे सकते हैं. हम उस समस्या की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे.
पहले मैदान की नापी के लिए स्कूल के प्राचार्य को कहा गया, तो उन्होंने टाल-मटोल कर दिया. पंचायत चुनाव के बाद हर हाल में खेल मैदान की नापी होगी.
रीता कुमारी, अंचलाधिकारी, सबौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें