अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिट मकंदपुर में बुधवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान गोली लगने से दुल्हन के ममेरे भाई पिक्कू यादव (20) की मौत हो गयी. मृतक मुंगेर जिला के खड़गपुर, मथुरापुर निवासी विंदेश्वरी यादव का पुत्र था. वह बीए पार्ट थ्री का छात्र था. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. बरात में आये लोग भाग गये.
Advertisement
शादी में फायरिंग, लड़की के ममेरे भाई की मौत
अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिट मकंदपुर में बुधवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान गोली लगने से दुल्हन के ममेरे भाई पिक्कू यादव (20) की मौत हो गयी. मृतक मुंगेर जिला के खड़गपुर, मथुरापुर निवासी विंदेश्वरी यादव का पुत्र था. वह बीए पार्ट थ्री का छात्र था. घटना के बाद गांव […]
शादी में फायरिंग…
परिजनों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में शादी की रस्म पूरी करायी और दुल्हन को विदा कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार को दी गयी. अकबरनगर थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.
युवक की मौत का स्पष्ट कारण अभी मालूम नहीं हो पाया है. गुरुवार की शाम डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश सिंह प्रभाकर ने भी गांव पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. देर शाम मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस छानबीन कर रही है.
बायीं आंख में लगी गोली
बांका जिला के बेलहर-संग्रामपुर से बरात छिट मकंदपुर निवासी शालीग्राम यादव के यहां आयी थी. समधी मिलन के दौरान पटाखे छोड़े जा रहे थे. इसी बीच फायरिंग भी की जा रही थी. एक गोली पिक्कू यादव की बायीं आंख में लग गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिक्कू की किसी से दुश्मनी नहीं थी. मृतक के बड़े भाई राजेश यादव ने बताया कि समधी मिलन के दौरान जब पटाखे छोड़े जा रहे थे, उसी समय किसी ने मेरे भाई को गोली मार दी.
शादी का जश्न मातम में बदला
घटना के बाद छिट मकंदपुर गांव में शादी का जश्न मातम में बदल गया. लड़की के पिता शालीग्राम यादव ने बताया कि पिक्कू काफी सीधा-साधा व सरल स्वभाव का युवक था. उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. गोली किसने चलायी, यह पता नहीं चल पाया है.
जल्द होगा मामले का खुलासा
युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पूछताछ के लिए दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी (विधि व्यवस्था) भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement