भागलपुर : नाथनगर थानाक्षेत्र के तुलसी मिस लेन में बुधवार को अपराह्न में गैस लीक होने से लगी आग में विवाहिता बुरी झुलस गयी. पत्नी की चिल्लाना सुन पति मौके पर उसे बचाने पहुंचा. बचाने के चक्कर में पति भी आंशिक रूप से झुलस गया. दोनों काे मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. जहां पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. तुलसी मिस लेन के विष्णु मलदार की 25 वर्षीया पत्नी रीना देवी बुधवार को दोपहर करीब एक बजे अपने घर में भोजन पका रही थी.
इस दौरान एलपीजी पाइप से गैस लीक हुआ और आग लग गयी. आग की लपटों में घिरी रीना को चिल्लाता देख विष्णु भी मौके पर पहुंचा आैर पत्नी को बचाने का प्रयास करने लगा. आग को बुझाने के चक्कर में विष्णु भी आंशिक रूप से झुलस गया. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच(मायागंज हॉस्पिटल) ले जाया गया, जहां उसे सर्जरी वार्ड के बेड नंबर सात पर भरती कर दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि रीना देवी सौ प्रतिशत झुलसी हुई है. उसकी हालत गंभीर है.