लोहिया पुल पर हादसा. मोटरसाइकिल सवार को कुचलकर ट्रक छोड़ चालक हुआ फरार
Advertisement
गुस्सा फूटा, कई थानों की पुलिस पहुंची
लोहिया पुल पर हादसा. मोटरसाइकिल सवार को कुचलकर ट्रक छोड़ चालक हुआ फरार लोहिया पुल पर मंगलवार की दोपहर एफसीआइ के ट्रक ने एक बाइक सहित ऑटो व साइकिल में ठोकर मार दी. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था. भागलपुर : शहर के लोहिया पुल पर मंगलवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे एफसीआइ के […]
लोहिया पुल पर मंगलवार की दोपहर एफसीआइ के ट्रक ने एक बाइक सहित ऑटो व साइकिल में ठोकर मार दी. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था.
भागलपुर : शहर के लोहिया पुल पर मंगलवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे एफसीआइ के एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. एक्सीडेंट के बाद उल्टा पुल के पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. वे एफसीआइ के जर्जर ट्रक के खिलाफ आक्रोशित दिख रहे थे. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंकज कुमार, ट्रैफिक प्रभारी रंजन कुमार, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, कोतवाली इंस्पेक्टर उमांशंकर प्रसाद सिंह, तिलकामांझी थाना प्रभारी रोहित सिंह और बबरगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने ही राहुल के घर वालों को कॉल कर एक्सीडेंट की जानकारी दी.
कैसे रहेगा केशव, पापा के साथ अब नहीं सो पायेगा. उल्टा पुल पर एक्सीडेंट में जगदीशपुर के राहुल रंजन सिंह की मौत हो गयी. व्यवसायी राहुल की चार साल पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. दो बेटों में एक तीन साल का और एक दो महीने का है. राहुल के बड़े भाई राजेश ने बताया कि केशव बिना अपने पापा के रात में साेता ही नहीं. दुकान से राहुल के आने तक केशव जगा रहता और उसके साथ ही सोता था. किसी कारण से राहुल एक रात घर नहीं आ पाया तो केशव रात भर जगा रहा और अगले दिन अपने बड़े पापा के साथ दुकान जाकर पापा से मिला और घर आने को कहा.
उस मासूम को कोई कैसे यह समझा पायेगा कि उसके पापा अब कभी भी उसके साथ नहीं सो पायेगा. राहुल की मां और उसकी पत्नी का रो-रो कर हालत खराब है.
जाम के लिए दोषी पुलिसवालों पर हो कार्रवाई : कांग्रेस. जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष डाॅ अभयन आनंद ने वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि अविलंब ऐसे पुलिस पदाधिकारियों व आरक्षी को चिह्नित कर दंडित किया जाये, जो जाम लगानेवाले वाहन चालकों को संरक्षण देते हैं. अन्यथा इस कार्य के खिलाफ जनता सड़क पर उतरने को मजबूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement