अपराध. सबौर के प्रेमनगर में 17 अप्रैल को हुई थी हत्या, पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया
Advertisement
संतोष हत्याकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार
अपराध. सबौर के प्रेमनगर में 17 अप्रैल को हुई थी हत्या, पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया संतोष को रोहित ने ही गोली मारी थी. इस हत्याकांड में रानू मियां को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया. […]
संतोष को रोहित ने ही गोली मारी थी. इस हत्याकांड में रानू मियां को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया.
भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में 17 अप्रैल को हुए संतोष कुमार पासवान की हत्या मामले का खुलासा हो गया है. हत्या का कारण पैसे का लेनदेन सामने आया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर के रहने वाले मुकेश राम और जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मनसरपुर के रहने वाले सोनू कुमार को गिरफ्तार किया.
दोनों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. इन दोनाें ने संतोष की हत्या में शामिल तीन अन्य अपराधियों के नाम भी पुलिस को बताया. इनमें रोहित साह, पप्पू सोनार और विक्की शर्मा शामिल हैं. संतोष को रोहित ने ही गोली मारी थी. इस हत्याकांड में रानू मियां को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया. इस दौरान सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर भी मौजूद थे.
संतोष से लिए 20 हजार रोहित वापस नहीं कर रहा था. संतोष कुमार की बड़ीहाट में मोबाइल की दुकान थी. उसे लोन की जरूरत थी और तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित मुंदीचक के रोहित कुमार साह का एक रिश्तेदार बैंक में काम करता था. उससे पैरवी कराने के लिए संतोष ने रोहित को 20 हजार दिये थे. जब संतोष को लोन नहीं मिला तो उसने रोहित से पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया, जिससे दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. मुकेश के साथ भी पैसे के लेनदेन को लेकर संतोष की बहस हुई थी. दोनों से ही संतोष का विवाद हुआ था जिसके बाद से ही संतोष की हत्या की साजिश रची गयी थी.
दो लोग पहुंचे और पांच का ऑर्डर दिया पर संतोष समझ नहीं पाया. एसएसपी ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम चैती दुर्गा विसर्जन में शामिल संतोष कुमार पासवान प्रेमनगर स्थित प्रमोद कुमार गुप्ता की चाय दुकान पर साजिश के तहत बुलाया गया. रोहित उसे साथ लेकर आया. दुकान पर पहुंचते ही उसने पांच चाय बनाने का ऑर्डर दिया जबकि वे दो ही लोग थे. संतोष इस बात काे नहीं समझ पाया. संतोष मोबाइल से बात कर रहा था. कुछ ही देर बाद वहां और चार लोग इकट्ठा हो गये. मोबाइल से बात करने के बाद मुड़ते ही रोहित ने संतोष को गोली मार दी.
स्टैंड किरानी की हत्या में भी शामिल थे रोहित और पप्पू सोनार. पुलिस की गिरफ्त में आये मुकेश एवं साेनू ने पूछताछ के दौरान बताया कि तिलाकामांझी थाना क्षेत्र स्थित निजी बस स्टैंड के किरानी पंकज यादव की हत्या में भी रोहित साह और पप्पू सोनार शामिल है. इस हत्याकांड का मामला तिलकामांझी थाना कांड संख्या 64/16 दर्ज है. इसके अलावा बरारी थाना कांड संख्या 80/16 में भी इन दोनों के शामिल होने की बात मुकेश और साेनू ने पुलिस को बतायी.
बनायी गयी थी टीम. संतोष पासवान हत्याकांड के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया था जिसमें सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी और तिलकामांझी थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह और अन्य सशस्त्र बल को शामिल किया गया था.
संतोष ने रोहित को बीस हजार रुपये दिये थे, मांगने पर हुआ तनाव संतोष की कर दी गयी हत्या
हत्याकांड में मुकेश राम और सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रानू मियां को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, तीन अन्य हैं फरार
बबरगंज में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, बरारी और नाथनगर से शराब के साथ गिरफ्तारी
एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस किया
अवैध शराब बरामद, गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी में अवैध देसी एवं विदेशी शराब बरामद किया गया और चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. बरारी थाना क्षेत्र स्थित बड़ी खंजरपुर में छापेमारी के दौरान गुरुवार को पुलिस ने 50 लीटर महुआ और मसालेदार देसी शराब की 300 एमएल की 48 बोतल बरामद किया. पुलिस ने सुबोध ऋषिदेव को शराब के साथ गिरफ्तार किया.
सुबोध ऋषिदेव के बारे में बताया गया कि वह दिव्यांग है. बुधवार को नाथनगर में वाहन चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बिना नंबर वाली बाइक पर सवार तीन लोगों को विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होनेवालाें में नाथनगर माधोपुर के प्रीतम कुमार और राजीव रंजन के अलावा राघोपुर के सुखदेव मंडल शामिल हैं.
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
बबरगंज में गुरुवार को गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार और गोली के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया. बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी मो इमली उर्फ इमरोज को बबरगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार और सशस्त्र बल ने गिरफ्तार किया. मो इमली पर मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 57/12 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 58/12 में आर्म्स एक्ट एवं तातारपुर थाना कांड संख्या 33/16 में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
बबरगंज में गुरुवार को गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार और गोली के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया. बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी मो इमली उर्फ इमरोज को बबरगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार और सशस्त्र बल ने गिरफ्तार किया. मो इमली पर मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 57/12 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 58/12 में आर्म्स एक्ट एवं तातारपुर थाना कांड संख्या 33/16 में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement