पंचायत चुनाव. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शुरू, जगह-जगह धावा दल सक्रिय
Advertisement
आज से थम जायेगा चुनावी शोरगुल
पंचायत चुनाव. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शुरू, जगह-जगह धावा दल सक्रिय नवगछिया व खरीक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए जगह-जगह धावा दल सक्रिय किया गया है. विशेष रूप से 27 अप्रैल को यह धावा दल हर पंचायतों में सक्रिय रहेगा. कोई भी प्रत्याशी व उसका समर्थक अगर मतदाता […]
नवगछिया व खरीक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए जगह-जगह धावा दल सक्रिय किया गया है. विशेष रूप से 27 अप्रैल को यह धावा दल हर पंचायतों में सक्रिय रहेगा. कोई भी प्रत्याशी व उसका समर्थक अगर मतदाता को किसी भी माध्यम से लुभाने का प्रयास करेगा, तो वह मौके से ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नवगछिया/ खरीक : नवगछिया अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण में नवगछिया व खरीक प्रखंडों में 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 26 अप्रैल को देर शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. दोनों प्रखंडों में प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पदाधिकारियों के स्तर से सूचना जारी की गयी है कि हर हालत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.
ऐसे में जो भी बीच में आयेंगे उनको गंभीर परिणाम भुगतना होगा. नवगछिया व खरीक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए जगह-जगह धावा दल सक्रिय किया गया है. विशेष रूप से 27 अप्रैल को यह धावा दल हर पंचायतों में सक्रिय रहेगा. कोई भी प्रत्याशी व उसका समर्थक अगर मतदाता को किसी भी माध्यम से लुभाने का प्रयास करेगा, तो वह मौके से ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नवगछिया एसपी पंकज सिंहा के स्तर से विभिन्न पंचायतों से सूचना तंत्र को भी ज्यादा मजबूत कर दिया गया है. हर प्रत्याशी व उनके समर्थकों की गतिविधि से पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार अवगत हो रहे हैं.
खरीक में 240 पदों पर 724 प्रत्याशी मैदान में. खरीक में त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों कुल 240 पर 724 प्रत्याशी मैदान में हैं. मालूम हो कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खरीक प्रखंड को दो जोन में बांटा गया है. खरीक उत्तरी और दक्षिणी. दोनों जोन के लिए दो जोनल पदाधिकारी, 13 सेक्टर पदाधिकारी को सक्रिय किया जायेगा. खरीक प्रखंड के 67 भवनों में कुल 176 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें दो चलंत मतदान केंद्र है.
दो बूथों बुनियादी विद्यालय तेलघी और मध्य विद्यालय गणेशपुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. दो बूथों प्राथमिक विद्यालय कठैला और व आदर्श मध्य विद्यालय तेलघी में मतदान की वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. हर बूथों पर आठ पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. चुनाव कार्य के लिए 165 वाहनों को लिया गया है. कुल 733 कर्मियों से मतदान कराया जाना है, जबकि 34 कर्मी सुरक्षित रखा जायेगा. जो चुनाव के दिन प्रखंड मुख्यालय में रहेंगे. प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष और हेल्प लाइन भी बनाया गया है.
चालू होगा भवनपुरा पुल. एप्रोच पथ पर भू अर्जन की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बन कर तैयार खड़े पुल को चुनाव कार्य के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों के स्तर से चालू कराने का निर्णय लिया गया है. खरीक के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि भवनपुरा गांव में बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए उक्त पुल को तात्कालिक रूप से चालू करवाया जायेगा. भवनपुरा पंचायत के करीब 15 सौ मतदाता पंचायत से कोसी पार करीब चार किलोमीटर दूर खरीक रेलवे लाइन के पास रहते हैं. पुल चालू हो जाने के बाद इन लोगों को भी मतदान केंद्र तक जाने में काफी सुविधा मिलेगी.खरीक प्रखंड के दो पंचायत कोसी नदी के उस पार है. प्रशासनिक पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए भवनपुरा और लोकामानपुर के लिए चार नावों की व्यवस्था की गयी है.
नवगछिया में कुल 830 प्रत्याशी मैदान में. नवगछिया प्रखंड में मुखिया के 10, पंचायत समिति के 14 और सरपंच के 10 और वार्ड व पंच के विभिन्न पदों पर कुल 830 प्रत्याशी मैदान में हैं. नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया प्रखंड में कुल 148 बूथ बनाया गया है, जिसमें छह सहायक मतदान केंद्र हैं. नवगछिया के विभिन्न बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों के स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कार्य के लिए वाहनों को जब्त करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया गया है. खास कर कोसी पार के बूथों पर विशेष नजर रखने की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement