भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को प्रस्तावित भागलपुर दौरे की तैयारी जिला प्रशासन और नगर निगम कर रहा है. नीतीश कुमार के सात निश्चय में एक सभी लोगों को पेयजल मिले यह भी है. शहर में 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है, और इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री पदाधिकारियों से वार्ता करेेंगे.
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को देख रही पैन इंडिया एजेेंसी के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप झा सोमवार को हर दिन की जलापूर्ति योजना और नयी पाइप योजना की अद्यतन रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के पहले शनिवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीएम और नगर आयुक्त ने दोनों इंटकवेल और चारों पोखर को भी देखा और एजेंसी के अधिकारियों से जानकारी ली थी.