हत्या, लूट, डकैती, चोरी और महिला अत्याचार जैसी घटनाओं में आयी काफी कमी
Advertisement
नहीं मिल रही शराब तो कम हो रही आपराधिक घटनाएं
हत्या, लूट, डकैती, चोरी और महिला अत्याचार जैसी घटनाओं में आयी काफी कमी भागलपुर : सरकार द्वारा शराबबंदी की घोषणा के बाद आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं. सरकार का शराबबंदी के पीछे का उद्देश्य कामयाब होता दिख रहा है. जिले में आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आयी है. थानों में रोजाना होने […]
भागलपुर : सरकार द्वारा शराबबंदी की घोषणा के बाद आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं. सरकार का शराबबंदी के पीछे का उद्देश्य कामयाब होता दिख रहा है. जिले में आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आयी है. थानों में रोजाना होने वाली रिपोर्ट में लगभग 40 फीसदी तक कमी आयी है. शराबबंदी के सकारात्मक प्रभाव को यह तुलनात्मक अध्ययन पुख्ता बना रहा जो पिछले साल एक से 19 अप्रैल और इस साल एक से 19 अप्रैल तक हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर किया गया है.
एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर तैयार हुए इस तुलनात्मक आंकड़े से साफ जाहिर होता है कि शराबबंदी के बाद क्राइम काफी कम हुआ है. उन आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आयी है जो ज्यादातर नशे की हालत में की जाती हैं. हत्या, लूट, डकैती, चोरी, रंगदारी, छेड़खानी और महिला अत्याचार जैसी घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस साल काफी कमी आयी. अहम यह भी है कि उन्नीस दिनों में दोनों साल की तुलना की जाये तो इस साल वाहन दुर्घटना में भी काफी कमी आयी है.
शराबबंदी का सकारात्मक प्रभाव समाज में दिखने लगा है. मैंने थानों से पिछले साल एक से 19 अप्रैल और इस साल इसी दौरान हुई वैसी आपरधिक घटनाओं का ब्योरा मंगवाया जो ज्यादातर नशे की हालत में होती या की जाती हैं. तुलना करने से साफ पता चलता है कि शराबबंदी के बाद क्राइम में कमी आयी है. आने वाले समय में आपराधिक घटनाओं में और कमी आने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement