7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमस्कार, मैं भागलपुर का डीएम हूं, पानी की समस्या तो नहीं है

निरीक्षण : जलापूर्ति व्यवस्था को जानने के लिए निकले डीएम, लोगों से पूछा शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को जानने के लिए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे शनिवार को शहर में निकले. इस दौरान उन्होंने बरारी वाटर वर्क्स और कोतवाली स्थित पंप हाउस का तो जायजा िलया ही साथ ही शहर के अलग-अलग मोहल्लों में आम लोगों से […]

निरीक्षण : जलापूर्ति व्यवस्था को जानने के लिए निकले डीएम, लोगों से पूछा
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को जानने के लिए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे शनिवार को शहर में निकले. इस दौरान उन्होंने बरारी वाटर वर्क्स और कोतवाली स्थित पंप हाउस का तो जायजा िलया ही साथ ही शहर के अलग-अलग मोहल्लों में आम लोगों से भी जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली.
भागलपुर : नमस्कार, मैं भागलपुर का डीएम हूं, पानी के बारे में पूछने आया हूं. आपके यहां पानी कब आता है और इधर कोई दिक्कत तो नहीं है. बड़े ही सहज भाव में यह सवाल जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने दीपनगर मोहल्ले निवासी सुशील मंडल से पूछा. शहरी पेयजल आपूर्ति की समीक्षा पर निकले डीएम अपने काफिले के साथ अचानक मोहल्ले के पास आकर रुक कर गली की ओर बढ़ गये थे. अचानक डीएम काफिला पहुंचने से सुनसान गली में भी गहमा-गहमी बढ़ गयी. उनके साथ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह भी दौरे के दौरान उपस्थित थे. डीएम ने सुशील मंडल से पानी की शुद्धता के साथ गली में रहने वाले अन्य लोगों को भी पेयजल का हाल पूछा. प्रस्तुत है डीएम से बातचीत का अंश:
डीएम: आपके यहां पानी कब-कब आता है?
सुशील: पानी सुबह में भी आता है और रात में भी आता है. रात में 11 बजे भी आ जाता है.
डीएम: उतने रात को पानी का स्टोरेज कैसे करते हैं?
सुशील: घर के ऊपर टंकी लगी है, वहां जमा कर लेते हैं. मोटर से पानी को टंकी में चढ़ाते हैं.
डीएम: पानी आपूर्ति से काम चल जाता है या कोई बोरिंग भी है?
सुशील: बोरिंग भी है, एक कनेक्शन से काम थोड़े चलेगा.
डीएम: दोनों कनेक्शन से कैसे पानी का प्रयोग करते हैं?
सुशील: आपूर्ति वाले पानी को पीने के लिए और बोरिंग से अन्य काम करते हैं.
डीएम: इस बार कोई संकट तो नहीं हैं, वैसे पिछले गरमी में क्या हाल था?
सुशील: अभी तो नहीं है. हां, पिछले गरमी में तो दो से तीन दिनों तक पानी नहीं आता था. बिजली की भी दिक्कत है.
डीएम: चापाकल तो फेल हो गया होगा?
सुशील: जी सर, गली में तो चापाकल फेल हो गया है. अभी तो आपूर्ति या फिर बोरिंग से काम चल रहा है.
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को बरारी वाटर वर्क्स का दौरा किया. करीब दो बजे डीएम अपनी टीम के साथ वर्क्स के पंप स्टेशन पर गये और वहां पर पानी सप्लाई के बारे में बुडको और पैन इंडिया प्रतिनिधि से तकनीकी जानकारी ली. बुडको व पैन इंडिया के बीच पेयजल सप्लाई को लेकर हुए अनुबंध के छह माह बाद के काम की समीक्षा करने के दौरान डीएम ने पैन इंडिया प्रतिनिधि से कहा कि इतने दिन हो गये, अभी तक आपने क्या काम किया. अनुबंध के तहत जो भी काम दिये गये, उन्हें समय पर पूरा कर दें, ताकि गरमी में शहरवासी को पानी की दिक्कत नहीं हो. वाटर वर्क्स के निरीक्षण के बाद डीएम व नगर आयुक्त कोतवाली स्थित पंप स्टेशन गये और दीपनगर में आम लोग से भी पानी किल्लत को लेकर बातचीत की.
कमियां व सुधार के निर्देश
वाटर वर्क्स की क्षमता: पैन इंडिया को नगर निगम ने 7.5 एमएलडी क्षमता का बरारी वाटर वर्क्स सौंपा. पैन इंडिया को पहले फेज में इसे 17 एमएलडी तक पहुंचाना है. इस दिशा में काम निराशाजनक है.
निर्देश : डीएम ने क्षमता विस्तार के लिए बेहतर तकनीकी संस्था से डिजाइन कराने का निर्देश दिया. जिससे लंबे समय तक तकनीकी तौर पर वाटर वर्क्स ठीक रहे.
पाइपलाइन विस्तार : पैन इंडिया को 2.2 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर देना था. जिसमें कोई काम नहीं हो सका है. पाइप लाइन आ गया है, जबकि फिटिंग वाले सामान नहीं आये हैं. जिससे काम प्रभावित है.
निर्देश: फिटिंग वाले सामान को जल्द मंगवाया जाये. इससे पहले पाइप लाइन के डिजाइन पर भी सोच विचार हो.
शुद्धता पर काम: पानी सप्लाई को केमिकल फिल्टर के नाम पर क्लोरीनेशन होता है. जबकि वाटर वर्क्स स्तर पर लैब स्थापित करना चाहिए था. निर्देश: वाटर वर्क्स स्तर पर लैब जल्द से जल्द स्थापित कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें