Advertisement
देर रात बैजानी के समीप हुई दुर्घटना, चाचा-भतीजा की मौत
भागलपुर: जगदीशपुर के वादे हसनपुर निवासी ओम प्रकाश राय के छोटे पुत्र अंकित आनंद (25) एवं लक्ष्मण मंडल के बड़े पुत्र प्रेम कुमार (22) की शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दोनों एक ही गोयतिया के थे, जो रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. अंकित आनंद के छोटे दादा का निधन कुछ दिन पहले […]
भागलपुर: जगदीशपुर के वादे हसनपुर निवासी ओम प्रकाश राय के छोटे पुत्र अंकित आनंद (25) एवं लक्ष्मण मंडल के बड़े पुत्र प्रेम कुमार (22) की शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दोनों एक ही गोयतिया के थे, जो रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. अंकित आनंद के छोटे दादा का निधन कुछ दिन पहले ही हो गया था, जिनका श्राद्ध-कर्म 25 अप्रैल को है. इसे लेकर दोनों बाइक से सगे-संबंधियों के बीच निमंत्रण देकर लौट रहे थे. जैसे ही बैजानी वास्तु-विहार के समीप पहुंचे, दूसरी ओर से आ रही टाटा मैजिक ने धक्का मार दिया. इस पर अंकित को fसर में काफी चोटें आयी और प्रेम भी बुरी तरह घायल हो गये. दोनों का इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इधर टक्कर मारने वाली टाटा मैजिक को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
गमगीन हो गया माहौल
दो युवकों की मौत की खबर सुनकर पहुंचे सगे-संबंधियों का धैर्य का बांध टूट गया और अस्पताल परिसर में चारों ओर रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. ऐसे में पूरा अस्पताल परिसर चीत्कार से गूंज उठा. अंकित के पिता ओमप्रकाश राय खुद को संभाल भी नहीं पा रहे थे, कि अंकित के दादा फफक-फफक कह रहे थे, कहां गैइले हमरों नुनुमा रे. कोई उन्हें संभालता कि वे बेहोश होकर गिर पड़े. फिर पानी के छींटा से उन्हें होश में लाया गया. इधर प्रेम उर्फ पताली के परिजन रो-रो कह रहे थे. अब केकरा कहिबै पताली रे…
भाई में प्रेम बड़ा और अंकित छोटा
अंकित आनंद दो भाई और दो बहन थे. इसमें अंकित भाई में छोटा था, जो पॉलिटेक्निक के फाइनल ईयर का छात्र था. 2013 में शादी हुई थी. इससे एक साल की बेटी है. अंकित के पिता ओमप्रकाश राय ग्रामीण कार्य विभाग के कांट्रेक्टर हैं. वहीं प्रेम पांच बहन और दो भाई थे. भाई में बड़ा था, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. प्रेम के पिता लक्ष्मण मंडल किसान हैं.
एसएसपी-सिटी डीएसपी पहुंचे अस्पताल
दो युवकों की मौत की खबर सुनकर एसएसपी मनोज कुमार एवं सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दल-बल के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचे. एसएसपी श्री कुमार मामले की जानकारी लेकर लौट गये, जबकि सिटी डीएसपी देर रात तक अस्पताल में ही मुस्तैद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement