14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी तक पहुंचे

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 44वें दीक्षांत समारोह के उद‍्घाटन मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि कुलाधिपति के आगमन से विवि से जुड़े तमाम शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों का मनाेबल बढ़ा है. एक नयी ऊर्जा मिली है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा क्षेत्र […]

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 44वें दीक्षांत समारोह के उद‍्घाटन मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि कुलाधिपति के आगमन से विवि से जुड़े तमाम शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों का मनाेबल बढ़ा है. एक नयी ऊर्जा मिली है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्य से परिवर्तन नजर आने लगे हैं. 21वीं शताब्दी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे.

यह एक चुनौती है. इसे लेकर विवि प्रशासन प्रयासरत है. पिछले दो वर्षों में विवि प्रशासन के अथक प्रयास से पेंडिंग रिजल्ट, सत्र नियमित करने आदि मामलों में काफी सुधार हुआ है. अभी और सुधार करने की जरूरत है. मूल्यांकन व परीक्षाफल का प्रकाशन त्वरित गति से किया जा रहा है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई और परीक्षाफल समय पर घोषित किये जा रहे हैं.

छात्रों को रोजगारमुखी बनाने के लिए विवि में कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शोध करने की दिशा में विवि आगे बढ़ रहा है. यहां के वैज्ञानिक आइएसआरओ, एनटीपीसी, बीएसआइ जापान के वैज्ञानिकों के साथ शोध योजनाओं पर काम कर रहे हैं. वीसी ने कहा कि शिक्षकों के अभाव के बावजूद 180 दिन की पढ़ाई के लिए कैलेंडर व कार्य स्थल पर न्यूनतम पांच घंटे के ठहराव को प्रभावी करने का प्रयास किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें