नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर नया टोला के पास गुरुवार को स्व योगेंद्र पंडित की पत्नी मुन्नी देवी से झपटमारों ने 44 हजार रुपये छीन लिये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनि सुचित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाना में दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी ने बैंक ऑफ इंडिया से 44 हजार रुपये की निकासी कर सफेद रंग के झोले में रखे थे. झोले में दो पासबुक भी थे. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला से झोला झपट लिया और नवगछिया की ओर भाग निकले. महिला ने हल्ला किया तो आस पास के लोग बड़ी संख्या में जुट गये और पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने लुटेरों की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाला है.