शिक्षक पर जानलेवा हमले के बाद आक्रोशित थे लोग
Advertisement
गोराडीह में दूसरे दिन सामान्य रहे हालात
शिक्षक पर जानलेवा हमले के बाद आक्रोशित थे लोग गोराडीह : शिक्षक पर जानलेवा हमले के बाद अशांत हुए गोराडीह में मंगलवार को शांति रही. लोग सामान्य दिनों की तरह अपने अपने काम लगे. प्रशासन द्वारा किये गये शांति के प्रयास का भी असर दिख रहा था. जाम के दौरान मारपीट के बाद विरोध कर […]
गोराडीह : शिक्षक पर जानलेवा हमले के बाद अशांत हुए गोराडीह में मंगलवार को शांति रही. लोग सामान्य दिनों की तरह अपने अपने काम लगे. प्रशासन द्वारा किये गये शांति के प्रयास का भी असर दिख रहा था. जाम के दौरान मारपीट के बाद विरोध कर रहे गरहोतिया, पिथना, कुरुडीह आदि गांवों में भी शांति रही.
हालांकि एहतियात के तौर पर इलाके में अभी भी पुलिस बलों की तैनाती जारी है. लोदीपुर पुलिस भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. शिक्षक को चाकू मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर नहीं होने पर लोगों में नाराजगी तो है, पर लोदीपुर इंस्पेक्टर को हटाने के बाद आक्रोश शांत होने लगा है.
लोगों ने उम्मीद जतायी है कि नये इंस्पेक्टर क्षेत्र में शांति बहाल करेंगे और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे. वहीं आनंदपुर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए विवाद के बाद अब लोगों का आक्रोश कम हो रहा है. आनंदपुर में अभी भी दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात हैं. पिछले दो दिनों में दो घटनाओं से गोराडीह का माहौल अशांत हो गया था. रविवार को आनंदपुर में अष्टयाम की प्रतिमा का विसर्जन सूर्यमहल तालाब में करने से पुलिस द्वारा रोके जाने पर लोग आक्रोशित हुए. उसी दिन देर रात पिपरा गांव के एक शिक्षक को अपराधियों ने चाकू से गोद दिया. अगले दिन लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी व लोदीपुर इंस्पेक्टर के तबादले की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement