भागलपुर : भागलपुर स्टेशन पर कोच वाटरिंग का काम होगा. लगभग साल भर पहले चार करोड़ की लागत से तैयार किये गये प्रोजेक्ट को न केवल मंजूरी मिली है, बल्कि कांट्रैक्टर का भी चयन कर लिया गया है. केवल अब कोच वाटरिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना बाकी है. कोच में पानी भरने की व्यवस्था अप में साहेबगंज, तो डाउन में जमालपुर स्टेशन पर है.
उक्त दोनों स्टेशन पर कोच में पानी भरने के बावजूद कई बार रास्ते में ही पानी खत्म हो जाता है. साहेबगंज और जमालपुर दोनों स्टेशन पर कम देर के लिए स्टॉपेज वाली ट्रेनों में फुल टंकी पानी भरना संभव नहीं होता है. इस कमी को अब भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कोच वाटरिंग से दूर की जायेगी.