मुंगेर के मरीज को 12 अप्रैल को कराया गया था भरतीके मरीज को 12 अप्रैल को कराया गया था भरती
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती मरीज रविवार काे भाग गया. हालांकि जिम्मेदार मरीज का अपने परिजनों के साथ जाना बता रहे हैं. गौरतलब हो कि 14 अप्रैल को मुंगेर से रेफर होकर 36 वर्षीय दर्शन बिंद गंभीरावस्था में मायागंज हॉस्पिटल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर भरती कराया गया था.