भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग में पीजी की पढ़ाई को एमसीआइ ने स्थायी मान्यता दे दी है. 44 वर्ष बाद यह पहला मौका है, जब किसी विभाग को एमसीआइ से पीजी की पढ़ाई की स्थायी मान्यता मिली हो. इस तरह की व्यवस्था के बाद हर सत्र में (तीन वर्ष का कोर्स) दो शिशु रोग विशेषज्ञ को एमडी की डिग्री मिल सकेगी. जैसे-जैसे प्राध्यापकों की संख्या बढ़ती जायेगी, सीट में भी इजाफा
Advertisement
शिशु विभाग में पीजी की पढ़ाई को स्थायी मान्यता
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग में पीजी की पढ़ाई को एमसीआइ ने स्थायी मान्यता दे दी है. 44 वर्ष बाद यह पहला मौका है, जब किसी विभाग को एमसीआइ से पीजी की पढ़ाई की स्थायी मान्यता मिली हो. इस तरह की व्यवस्था के बाद हर सत्र में (तीन वर्ष […]
होता जायेगा.
शिशु विभाग में…
दो दिन पूर्व लगी थी मुहर : विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2012 में पीजी की पढ़ाई की अस्थायी मान्यता थी. उनके नेतृत्व में वर्ष 2015 में पहला बैच पास हुआ था. इसके बावजूद एमसीआइ की ओर से विभाग में कई खामियां बतायी गयी. उन्होंने कहा कि शिशु रोग विभाग में एमसीआइ की टीम ने दो बार निरीक्षण किया था और गाइडलाइन के अनुसार सब कुछ ठीक हो गया. एमसीआइ ने दो दिन पहले ही पीजी की पढ़ाई की
स्थायी मान्यता पर मुहर लगायी है. स्थायी मान्यता मिलने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके सिंह, अधीक्षक डॉ आरसी मंडल सहित विभाग के वरीय और कनीय चिकित्सकों ने धन्यवाद दिया. दूसरी ओर मेडिसिन विभाग को पीजी काेर्स की स्थायी मान्यता नहीं मिली है. अस्पताल अधीक्षक के अनुसार जून में परीक्षा होगी और तभी एमसीआइ की टीम आयेगी. इस कोर्स को भी स्थायी मान्यता मिलने की प्रबल संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement