Advertisement
निर्णय: दीपनगर मामले में गलत सर्वे होने की अपील खारिज, रद्द की जायेगी 38 रजिस्ट्री
भागलपुर: शहर के दीपनगर इलाके में सरकारी जमीन की पर कब्जाधािरयों की रजिस्ट्री रद्द की जायेगी. इस बाबत मुंशिफ द्वितीय से दीपनगर कॉलोनी की जमीन मामले में सरकार के खिलाफ गये याचिकाकर्ता को राहत नहीं मिली. इसके बाद मामले में शामिल याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की […]
भागलपुर: शहर के दीपनगर इलाके में सरकारी जमीन की पर कब्जाधािरयों की रजिस्ट्री रद्द की जायेगी. इस बाबत मुंशिफ द्वितीय से दीपनगर कॉलोनी की जमीन मामले में सरकार के खिलाफ गये याचिकाकर्ता को राहत नहीं मिली. इसके बाद मामले में शामिल याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अपील दायर की है.
27 मार्च 2015 को हुआ था हंगामा
27 मार्च 2015 को दीपनगर घाट में अतिक्रमण की गयी सरकारी जमीन पर सीमांकन कर कब्जा लेने और उस पर बोर्ड गाड़ने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम गयी थी. तत्कालीन वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार के नेतृत्व में गयी टीम से लोगों ने गाली गलौज और धक्का-मुक्की की. इस दौरान हलका कर्मचारी व बोर्ड गाड़ने वाले मजदूर के साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट की गयी जिसमें दो मजदूर प्रशांत और मुन्ना घायल हो गये थे. इस मामले में वरीय उप समाहर्ता ने आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.
यह हैं 38 लोगों की सूची
शांति चौधरी पिता गणेश प्रसाद चौधरी, मानिक सरकार
अनिता तिवारी पति नवल किशोर तिवारी, छोटी खंजरपुर
चंद्रीका श्रीवास्तव पिता नंदुलाल श्रीवास्तव, घोघा
नागेंद्र नारायण जयसवाल पिता स्व गिरीधर नारायण जयसवाल, दीपनगर
वीणा पति डॉ गोपाल नंदन, प्रोफेसर कॉलोनी
गायत्री देवी पति अरुण कुमार झा, मशाकचक
अश्विनी कु शर्मा पिता मथुरा चौधरी व इंदू देवी पति अश्विनी कुमार शर्मा
आलोक कुमार द्विवेदी पिता महेश नारायण, कौशलपुर
गीता देवी पति अवधेश प्रसाद सिंह, कृष्ण देव सिंह, बिशुनदेव सिंह पिता चक्रधर सिंह, मशाकचक
अंजनी कुमार द्विवेदी पिता महेश नारायण दुबे
रमेश चंद्र पांडे पिता नकूल पांडेय
रशमी मोदी पति अमन कुमार मोदी
अंजना भुवानिया पति रमेश भुवानिया
श्रीमति मिल घोष पति दीप नारायण घोष
रेखा सिन्हा पति नीरज कुमार वर्मा
बेबी सरदार पति राम बनिहारा सरदार
रेणुवाला सिन्हा पति डॉ राजेंद्र सिन्हा
उदय कुमार सिंह पिता भिखारी प्रसाद सिंह
संदीप कुमार पिता राजेंद्र सिन्हा
डोली घोष पति किशोर कुमार
रीता जैसवाल पति काशी भगत
शिरोमणी देवी पति स्व शांति निकेतन सिंह
प्रतिमा पांडेय पति अजय पांडेय
अजय कु पांडेय पिता रामेश्वर पांडेय
संतोष कु पिता कृष्ण मुरारी चौधरी
प्रेम कु सिन्हा पिता स्व गोपाल लाल
राम पदारथ राय पिता नरेश राय
राणा प्र सिंह पिता स्व मोहन सिंह
चंदन सिंह पिता स्व मोहन सिंह
अवधेश नारायण सिंह वगैरह पिता स्व अमरेंद्र नाथ सिंह
पाठक टेलीकॉम निदेशक
सीता रामपाठक
पाठक टेलीकॉम निदेशक
सीता रामपाठक
अमर कुमार द्विवेदी पिता स्व
महेश नारायण दुबे
गायत्री सिन्हा पति प्रशांत सिन्हा
भवानी देवी पति गोरी प्रसाद राय
मदन कुमार पिता मनोहर लाल भगत
देवकी रानी पति विनोद नंद साह
मुंशिफ द्वितीय की कोर्ट में नहीं मिली राहत
प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन बता लिये जा रहे कब्जे के खिलाफ अरुण जयसवाल व अन्य ने मुंशिफ द्वितीय की कोर्ट में याचिका दायर की. इसमें उन्होंने सरकार के सर्वे को गलत ठहराया. याचिकाकर्ता ने जमीन को पुस्तैनी बताया. कोर्ट के नोटिस पर जगदीशपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी किशोर कुमार मिश्रा ने जमीन के बारे में पूरा ब्योरा पेश किया. इस ब्योरे के आधार पर मुंशिफ द्वितीय की कोर्ट ने याचिका कर्ता की अपील खारिज कर दी और बिहार सरकार के पक्ष में फैसला दे दिया. मुंशिफ द्वितीय की कोर्ट के फैसले को अरुण जयसवाल व अन्य ने पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अपील कर रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement