14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. तेज हवा के कारण भड़कती आग ने नहीं दिया बचाव का मौका

अगलगी में चार दर्जन घर जले पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा व बाटो गांव में गुरुवार को भूसे के ढेर में लगी आग ने चार दर्जन घरों को जला दिया. तेज हवा के कारण भड़कती आग से देखते-देखते गांव में कोहराम मच गया. शंभूगंज : प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा एवं बाटो […]

अगलगी में चार दर्जन घर जले

पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा व बाटो गांव में गुरुवार को भूसे के ढेर में लगी आग ने चार दर्जन घरों को जला दिया. तेज हवा के कारण भड़कती आग से देखते-देखते गांव में कोहराम मच गया.
शंभूगंज : प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत पौकरी, गड़वा एवं बाटो गांव में गुरुवार को दिन के 11 बजे ही भूसे के ढेर में आग लग गयी. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक तेज हवा के कारण भड़कती आग ने गेना मंडल के घर को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद देखते ही देखते गांव में हाहाकार मच गया. आग की लपट इतनी तेज थी
कि
कुछ ही समय में इसकी चपेट में तकरीबन 4 दर्जन से अधिक घर आ गये. गांववालों ने अगलगी की सूचना शंभुगंज के अंचल अधिकारी अमल चन्द्र कुमार को दी. इसके बाद बांका से दमकल आया. दूसरी ओर पदाधिकारियों की सूचना पर तारापुर से भी अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार भारती के निर्देश पर दमकल पौकरी गांव पहुंचा, लेकिन तब तक दर्जनों घर जल चुके थे. अगलगी में पीड़ित परिवार अपने बाल बच्चों को लेकर ही घर से निकल पाने में सफल रहे, कई जानवर झुलस गये. सूचना पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया.
एक घर जला: बेलहर. प्रखंड अंतर्गत झिकुलिया पंचायत के भगवानपुर बोका गांव में गुरुवार को अगलगी में गया भगत के घर में आग लग जाने से पूरा घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्रम में आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग एकाएक पछुआ हवा एवं चिलचिलाती धूप से पूरे घर को अपने चपेट में ले लिये. जिससे घर में रखा अनाज कपड़ा, कागजात, जेवर, बर्तन, फर्नीचर, आदि जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें