21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोशिश भाग्य को नचा रहे अपने हाथों

16वां कोशिश फाउंडेशन डे सह पेटरॉन मीट 2015-16 भागलपुर : काेशिश एक इकाई नहीं है. कोशिश भाग्य को अपने हाथों नचा रहा है, न कि भाग्य के हाथों नाच रहा है. उक्त बातें मुख्य संरक्षक प्रो डीटीके दत्ता ने बुधवार को कचहरी चौक स्थित एक होटल में आयोजित 16वें कोशिश फाउंडेशन डे सह पेटरॉन मीट […]

16वां कोशिश फाउंडेशन डे सह पेटरॉन मीट 2015-16

भागलपुर : काेशिश एक इकाई नहीं है. कोशिश भाग्य को अपने हाथों नचा रहा है, न कि भाग्य के हाथों नाच रहा है. उक्त बातें मुख्य संरक्षक प्रो डीटीके दत्ता ने बुधवार को कचहरी चौक स्थित एक होटल में आयोजित 16वें कोशिश फाउंडेशन डे सह पेटरॉन मीट 2015-16 के दौरान कही. मुख्य अतिथि बाबू अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, अति विशिष्ट अतिथि प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि इंतजार करने वालों को इतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं. बृजेंद्र दुबे ने कहा कि कोशिश कामयाब होता दिख रहा है, बिहार अब बीमारु राज्य से जरूर उबर जायेगा. बाबू अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने कहा कि मनुष्य वहीं है, जो मनुष्य के लिए जीता है. कोशिश भी वही काम कर रहा है.
अतिथियों का स्वागत करते हुए कोशिश कंपनी के सीइओ देव ज्योति मुखर्जी ने कहा कि कोशिश एक युग को पार करते हुए 16 वें साल में पहुंच चुका है. अभी काफी सफर तय करना है. इस दौरान लोगों को रात-दिन प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले कंपाउंडर रामप्रवेश झा को उनके किये गये सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया.
च का संचालन कंपनी की महिला निदेशक मधुमिता ने किया. मौके पर विभू घोष, विश्वजीत सिंह, प्रणव कुमार सान्याल, निलांशु बनर्जी, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें