भागलपुर: सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा के निर्माण के लिए लौह अयस्क संग्रह की जिम्मेदारी सभी प्रखंडों के भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गयी. इसे लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई.अध्यक्ष ने बताया कि मंडल स्तर पर लौह संग्रह कर जिला मुख्यालय में देना है. इसके बाद यहां से पटना भेजा जायेगा व वहां से केंद्रीय कमेटी को अयस्क सौंपा जायेगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से भी पदाधिकारी प्रखंडों में जायेंगे. इसके लिए चार मंडल के संयोजक बनाये गये हैं, जिसमें गोराडीह के शिव नारायण यादव, पीरपैंती के शिव बालक यादव व एन पांडेय, सनोखर के सूर्य नारायण पांडेय, कहलगांव नगर के शशि चौधरी को शामिल किया गया है.
जिला से अलग टीम बनायी गयी है, जिसमें सुलतानगंज ग्रामीण अरुण सिंह, नगर महेंद्र मंडल व प्रमोद चौधरी, शाहकुंड साधना झा, नाथनगर देव कुमार पांडेय व तारकेश्वर झा, जगदीशपुर कमलेश्वरी सिंह व प्रवीण तिवारी, गोराडीह के लिए सज्जन अवस्थी व शशि शंकर राय, सबौर कामिनी शुक्ला व शरद वाजपेयी, कहलगांव ग्रामीण व नगर योगेंद्र मंडल व विष्णु शर्मा एवं रंजन सिंह, पीरपैंती से हरिवंश मणि सिंह व रामनाथ पासवान, भागलपुर नगर से राधा रानी सिंह व नरेश यादव, सनोखर अल्तमश बिहारी, सन्हौला निरंजन साहा व योगेश पांडेय को बनाया गया है. बैठक में हरिवंश मणि सिंह, अरुण सिंह, राधा रानी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.