विदाई समारोह में शाामिल लोगों ने तीनों पदाधिकारियों के कार्यकाल की प्रशंसा की. वक्ताओं ने कहा कि भागलपुर में अमन चैन कायम रखने में इन तीनों पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है.
इसके बाद आइजी बीएस मीणा ने अपने कार्यकाल के अनुभव बांटे और सभी पुलिस कर्मियों को बेहतर पुलिसिंग सेवा प्रदान करने की नसीहत दी. कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की ओर तीनाे पदाधिकारियों को मोमेंटो और मंजूषा पेंटिग्स प्रदान किया गया. साथ तीनों को भागलपुर में उनके कार्यकाल के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य का एक पेज का सम्मान पत्र भी भेंट किया गया.