17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी आग, लाखों के सामान जले

शहर के गोपालपुर व खंजरपुर इलाके में रविवार को लगी आग में लाखों की क्षति हो गयी. दोनों जगह आग कैसे लगी, इसका कोई पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है. भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बड़ी गोपालपुर में रविवार की शाम दो सगे भाइयों के घरों में आग लग गयी, जिससे लगभग छह […]

शहर के गोपालपुर व खंजरपुर इलाके में रविवार को लगी आग में लाखों की क्षति हो गयी. दोनों जगह आग कैसे लगी, इसका कोई पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है.

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बड़ी गोपालपुर में रविवार की शाम दो सगे भाइयों के घरों में आग लग गयी, जिससे लगभग छह लाख का सामान जल कर राख हो गया. संजय और उमेश मंडल के घर में जिस समय आग लगी उस समय कोई भी घर पर नहीं था. आग लगने की सूचना आस-पास के लोगोें ने दोनों को दी. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका.

िसर्फ पहने कपड़े ही बचे
संजय और उमेश के घर में आग लगने से दोनों के घर का पूरा सामान जल कर रखा हो गया. दोनों की पत्नी रो रही थी. दो बार तो वह बेहोश होकर गिर भी गयीं. दोनों भाई के पांच बच्चे हैं, जो सड़क पर आ गये. दोनों का कहना है कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा. परिवार के सदस्यों ने शरीर पर जो कपड़ा पहन रखा है सिर्फ वही बच गया है. उमेश प्लंबर का काम करता है, जबकि बड़ा भाई संजय ईट भट्ठे पर काम करता है. दाेनों भाइयों के टाली वाले चार कमरे थे,
जो पूरी तरह से जल गये. उमेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने जीरोमाइल चला गया था. उसकी पत्नी ने कहा कि वह घर पर संध्या पूजा करने के बाद डॉक्टर से दिखाने गयी थी. वह जीरोमाइल स्थित मायका भी गयी थी. संजय की पत्नी घर पर थी घर के अंदर से धुआं निकलता देख आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गये तब संजय की पत्नी भी दूसरे कमरे से बाहर निकली.
जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बड़ी गोपालपुर की है घटना
रविवार की शाम लगभग 6.30 बजे लगी आग
उस समय कोई घर पर नहीं था, लोगों ने दी सूचना
सिलिंडर बच गया, तो आवाज कहां से आयी
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में आग लगने के बाद घर से तेज आवाज आयी थी. लोगों को लगा कि घर में रखा सिलिंडर फट गया. आग बुझाने के बाद उमेश ने बताया कि उसके घर में एलपीजी का बड़ा सिलिंडर अमानत ही रखा है, तो आवाज किस वजह से आयी यह पता नहीं चल पाया.
बगल की दुकान तक पहुंची आग की लपटें
उमेश और संजय के घर में आग लगने से उसकी लपटें बगल के किराना तक पहुंच गयी. राजू साव का कहना है कि उसके किराना की दुकान का भी काफी सामान जल गया.
पटना गये इलाज कराने घर में लग गयी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें