भागलपुर : बीते पांच दिन से सूरज आग उगल रहा है. अधिकतम-न्यूनतम का पारा लगातार चढ़ रहा है. पांच दिन में ही अधिकतम तापमान का पारा में करीब 10 डिग्री का उछाल हो चुका है. 24 घंटे के अंदर आर्दता में भी 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. शहर-बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गरमी के साथ उमस भी लोगों काे परेशान करने लगा है.
रविवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार की तुलना में 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. न्यूनतम तापमान शनिवार की तुलना में 0.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल लेकर रविवार को 21.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गरम दिन रहा. आर्दता रविवार को 42 प्रतिशत था.