भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर में जमीन विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार दी गयी. गोली लगने से घायल महिला का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा. उसे खतरे से बाहर बताया गया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया और आपस में भिड़ गये. पहले लाठी, डंडे और लोहे के राड से मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में दो लड़की और एक महिला शामिल है.
Advertisement
जमीन विवाद में महिला को मारी गोली
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर में जमीन विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार दी गयी. गोली लगने से घायल महिला का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा. उसे खतरे से बाहर बताया गया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया और आपस में भिड़ […]
बेटी को बचाने गये, तो पीटने लगे. सरमसपुर के अधिवक्ता अमित कुमार का कहना है कि उसके घर के पीछे की जमीन पर निर्मल और बिनोद मंडल कब्जा करना चाहते हैं. अमित का कहना है कि रविवार को वे लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने के इरादे से आये थे. उनकाे वहां देख अमित की बेटी अनु उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे अनु को पीटने लगे. अमित ने कहा कि वह बेटी को बचाने गया, तो उन लोगों ने लाेहे के राड से उसके सिर पर मारा जिससे उसका सिर फट गया.
लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर की घटना
जमीन कब्जा करने का आरोप लगा भिड़ गये
जमीन पर कब्जा करने से रोका, तो मार दी गोली
दूसरे पक्ष की पुष्प लता ने कहा कि अमित और उसका भाई उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. रविवार को भी अमित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था, तो उसे रोका गया. उसके भाई रणबीर ने उसे गोली मार दी. गोली उसके कंधे में लगी और गोली निकल गयी है. उसका इलाज मायागंज में चल रहा है. मारपीट के दौरान बिनोद और पुष्पलता की बेटी मिठी और बिनोद के बड़े भाई निर्मल का बेटा उत्तम घायल हो गये. इन दोनों का भी इलाज मायागंज में चल रहा है.
स्टेट लेवल हैंडबॉल खिलाड़ी भी घायल
मारपीट में अमित की बेटी अनु और बिनोद की बेटी मिठी भी घायल हो गयी. ये दोनों ही एसएम कॉलेज की छात्रा हैं. अनु एसएम कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स पार्ट वन की छात्रा है और वह स्टेट लेवल की हैंडबॉल खिलाड़ी भी है. मिठी एसएम कॉलेज में बीकॉम पार्ट टू की छात्रा है.
एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी
लोदीपुर थाना में पुष्प लता ने मामला दर्ज कराया है. उसने रणबीर पर गोली मारने का आरोप लगाया है. अमित और दो अन्य महिलाओं पर भी उसने मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. अमित का कहना है कि उसने सुबह 6.30 बजे से लोदीपुर थाना को कॉल किया पर नंबर नहीं लगा. लोदीपुर इंस्पेक्टर ने कहा कि उनके पास कॉल ही नहीं आया, उनका मोबाइल ऑन था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement