डॉ सैमुएल हेनीमैन की जयंती पर आयाेेजित साइंसटिफिक सेमिनार
Advertisement
मुहांसे की जद में हैं 85 प्रतिशत युवा : डॉ पोरवाल
डॉ सैमुएल हेनीमैन की जयंती पर आयाेेजित साइंसटिफिक सेमिनार भागलपुर : द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भागलपुर के सचिव डॉ अशोक पोरवाल ने कहा कि मुहांसा एक तरह की सूजन की बीमारी है. जवानी की तरफ बढ़ रहे करीब 85 प्रतिशत तैलीय त्वचा वाले युवक-युवतियों में यह बीमारी पायी जाती है. यह आइली भोजन […]
भागलपुर : द होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भागलपुर के सचिव डॉ अशोक पोरवाल ने कहा कि मुहांसा एक तरह की सूजन की बीमारी है. जवानी की तरफ बढ़ रहे करीब 85 प्रतिशत तैलीय त्वचा वाले युवक-युवतियों में यह बीमारी पायी जाती है. यह आइली भोजन करने,
टेंशन और विटामिन ए और इ की कमी से होता है. डॉ पोरवाल होमियोपैथिक चिकित्सा के जन्मदाता डॉ सैमुएल हेनीमैन की जयंती पर लायंस सेवा केंद्र हड़िया पट्टी पर आयोजित साइंसटिफिक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. सेमिनार में डॉ एसएन भौमिक ने डिप्रेशन, डॉ एमआइ खान ने स्थायी चिकित्सा, डॉ सतीश चंद ने शिशु रोग, डॉ बी पोद्दार ने मीनोपॉज, डॉ मनोरंजन कुमार ने माइग्रेन, डॉ संजीव रंजन प्रसाद ने नाक में मांस बढ़ने,
डॉ रिजवानुल्लाह ने दमा, डॉ एसके मिश्रा ने मानसिक, डॉ केके मंडल ने छाती में गांठ और डॉ अशोक शर्मा ने हृदय शूल बीमारी पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर दीपक भुवानियां, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, बिहारी झुनझुनवाला, ब्रह्मदेव साह, बनवारी लाल खेतान ने दीप प्रज्वलित कर डॉ हैनिमन को पुष्प अर्पित किया. अध्यक्षता डॉ परशुराम साह ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement