14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम करनेवालों की खैर नहीं

भागलपुर: सड़क जाम करनेवालों की खैर नहीं है. पुलिस सड़क जाम करनेवालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार की अदालत ने परबत्ता थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने के मामले में आठ लोगों को नौ माह की कारावास […]

भागलपुर: सड़क जाम करनेवालों की खैर नहीं है. पुलिस सड़क जाम करनेवालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार की अदालत ने परबत्ता थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने के मामले में आठ लोगों को नौ माह की कारावास की सजा सुनायी.

सबौर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ट्रक में आग लगाने व सड़क जाम करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य अज्ञात लोगों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों के सड़क जाम करने की शिनाख्त की गयी है. पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

बता दें कि आदमपुर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक पर एक लड़की के झूठे अपहरण के मामले में लोगों ने सड़क जाम कर विधि व्यवस्था का खतरा उत्पन्न कर दिया था. इस मामले में छह लोगों को नामजद किया गया था. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. इधर, तिलकामांझी चौक पर सड़क जाम करने वालों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कजरैली पुलिस भी वैसे तत्वों को चिह्न्ति कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. नवगछिया व्यवहार न्यायालय के फैसले से पुलिस का मनोबल बढ़ा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क जाम करना अनुचित है. अगर किसी को विरोध करना है तो इसका तरीका दूसरा होना चाहिए. न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए न कि तोड़ फोड़ व सड़क जाम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें