14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश मंडल की पत्नी ने किया परिवाद पत्र दायर

भागलपुर: रूपौली की विधायक बीमा भारती के पीए के हत्या मामले के आरोपी अखिलेश मंडल के अपहरण मामले में अखिलेश की पत्नी रीता देवी ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरसी मालवीय की अदालत में सात लोगों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है. आरोपियों में केशो मंडल सहित मिथिलेश मंडल, प्रकाश मंडल, सुभाष मंडल, […]

भागलपुर: रूपौली की विधायक बीमा भारती के पीए के हत्या मामले के आरोपी अखिलेश मंडल के अपहरण मामले में अखिलेश की पत्नी रीता देवी ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरसी मालवीय की अदालत में सात लोगों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है. आरोपियों में केशो मंडल सहित मिथिलेश मंडल, प्रकाश मंडल, सुभाष मंडल, मटरू मंडल, नरेश महतो, राजेश मंडल और सुलतान मंडल शामिल हैं.

इस पर सीजेएम ने मामले को संबंधित थाना (एकचारी) भेजने का आदेश दिया है. कटिहार जिले के कुरसेला स्थित तीनधरिया (वर्तमान पता एकचारी) ग्राम निवासी रीता देवी ने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि दो जनवरी को दिन के दो बजे हर दिन की तरह अपने पति अखिलेश मंडल के लिए खाना लेकर रानी दियारा खेत पर गयी थी. जैसे ही मेरे पति खाना ले कर बैठे, तभी इसी इलाके का नामी अपराधी केशो मंडल अपने साथियों के साथ आ गया. सभी के हाथ में हथियार थे. सभी मेरे पति को मारने लगे और बेहोश कर दिया और उन्हें घसीटते हुए पूरब दिशा की ओर ले गये.

अपने परिवाद पत्र में रीता देवी ने कहा कि कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनायी दी. गोली चलने की आवाज के बाद मुङो विश्वास हो गया है कि मेरे पति अखिलेश मंडल का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी है और लाश को कहीं गायब कर दिया गया है. मामले की जानकारी जब थाना को दी तो कहा गया कि जब तक लाश नहीं मिलेगी, तब तक हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें