फास्ट ट्रैक शहर के पहले चरण में 10 सरकारी विद्यालय होंगे स्मार्ट – प्राइमरी से प्लस टू के विद्यालय को किया जायेगा आधुनिक- कंप्यूटर की करेेंगे पढ़ाई, बिजली और फिल्टर पानी की होगी व्यवस्थाप्रभात-खास ललित किशोर मिश्र, भागलपुरफास्ट ट्रैक शहर में भागलपुर का नाम जुड़ने के साथ शहर को आधुनिक शहरों की तरह व्यवस्थित तो किया ही जायेेगा, साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को भी अंगरेजी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की तरह फर्रार्टेदार अंगरेजी बोलना सिखाया जायेगा. इसके लिए स्कूलों को ई-लर्निंग से जोड़ा जायेगा. फास्ट ट्रैक शहर की घोषणा में भागलपुर का नाम शामिल होने के बाद पहले चरण में निगम क्षेत्र के दस विद्यालयों को आधुनिक बनाने की पहल की जायेगी. इस चरण में प्राथमिक से लेकर प्लस टू तक के स्कूलों को सुसज्जित बनाने की योजना है. पहले चरण में इन स्कूलों के बेंच-डेस्क से लेकर स्कूलों में लाइट और पंखे की व्यवस्था की जायेगी. इतना ही बच्चों को ई-लर्निंग द्वारा अंगरेजी बोलना सिखाया जायेगा. फास्ट ट्रैक के डीपीआर में इस योजना को बड़े मजबूती के साथ रखा गया है. पहले चरण में दस स्कूलों को आधुनिक बनाने के बाद अन्य स्कूलों को भी आधुनिक बनाने पर विचार किया जायेेगा. ई-लाइब्रेरी और कंप्यूटर की होगी व्यवस्था दस स्कूल जिन्हें फास्ट ट्रैक शहर में आधुनिक बनाया जायेगा, वहां पढ़नेवाले बच्चों को कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जायेगी. इन विद्यालय को ई-लर्निंग से जोड़ा जायेगा. इसके बाद वहां ई-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जायेगी. बनेंगे खेल मैदान,होगी मिनरल वाटर की होगी व्यवस्था इन दस स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल को भी आधुनिक बनाया जायेगा. स्कूलों में लाइट के अलावे पंखे की व्यवस्था की जायेगी, ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों सही तरीके से शिक्षा ग्रहण कर सकें. इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था होगी. फास्ट ट्रैक शहर होने पर इन विद्यालय में बच्चों के पानी के लिए मिनरल वाटर की भी व्यवस्था होगी. दस स्कूल बनेंगे स्मार्ट फास्ट ट्रैक शहर का डीपीआर बनाने वाली कंपनी एकोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली के टीम लीडर हरभजन ने कहा कि फास्ट ट्रैक शहर के लिए भेजे गये डीपीआर में शहर के दस विद्यालय को पहले चरण में आधुनिक बनाने का प्रस्ताव शामिल किया गया है. इसे आधुनिक बनाने के बाद अन्य स्कूलों को भी शामिल करने की योजना है.
BREAKING NEWS
फास्ट ट्रैक शहर के पहले चरण में 10 सरकारी वद्यिालय होंगे स्मार्ट
फास्ट ट्रैक शहर के पहले चरण में 10 सरकारी विद्यालय होंगे स्मार्ट – प्राइमरी से प्लस टू के विद्यालय को किया जायेगा आधुनिक- कंप्यूटर की करेेंगे पढ़ाई, बिजली और फिल्टर पानी की होगी व्यवस्थाप्रभात-खास ललित किशोर मिश्र, भागलपुरफास्ट ट्रैक शहर में भागलपुर का नाम जुड़ने के साथ शहर को आधुनिक शहरों की तरह व्यवस्थित तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement