कुरसेला/भागलपुर: दियारा में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गया है. रुपौली विधायक बीमा भारती के पीए की हत्या मामले के आरोपी अखिलेश मंडल व उसके एक अन्य साथी बिल्ला मंडल का अपहरण अपराधियों ने कर लिया. घटना की चश्मदीद अखिलेश की पत्नी रीता देवी ने बताया कि अपहरण के कुछ देर बाद ही कई राउंड गोलियां चली. उसने आशंका जतायी कि अखिलेश व उसके एक अन्य साथी की अपराधियों ने हत्या कर दी. वहीं अखिलेश के भाई विंदेश्वरी मंडल ने बताया कि हत्या करने के बाद अपराधी ट्रैक्टर पर शवों को लाद कर जरलाही
काढ़ागोला दियारा क्षेत्र की ओर चले गये. शवों को वहां ले जाकर गंगा नदी में बहा दिया गया या फिर मिट्टी में दफन कर दिया गया. घटना के बाद परिजन दहशत में हैं. हालांकि अब तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. कुरसेला थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि घटना भागलपुर जिले के रानीदियारा क्षेत्र में होने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार संबंधित थाना को जाता है.
घटना के संबंध में तीनघरिया गांव निवासी अखिलेश की पत्नी रीता देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बटेशनपुर दियारा स्थित खेत पर पति को खाना देने गयी थी. पति के आगे खाना परोस कर खिला रही थी. इसी बीच दोपहर तकरीबन 25 लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और पति को घेर लिया. अपराधियों ने हथियारों का भय दिखा कर पति की पिटाई करते हुये उत्तर दिशा की ओर लेकर चले गये. उसने पति को छोड़ने की गुहार लगायी, लेकिन अपराधियों ने एक नहीं सुनी. अपराधियों द्वारा पति को ले जाने के बाद उसने लगभग घंटे भर बाद गोली चलने की आवाज सुनी. रीता के अनुसार लगभग दो दर्जन चक्र गोलियां चली. उसने आशंका जतायी कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है.
ट्रैक्टर-ट्रेलर पर ले गये शव
अखिलेश मंडल के बड़े भाई विंदेश्वरी मंडल ने बताया कि उसके भाई व एक अन्य की हत्या करने के बाद अपराधी ट्रैक्टर-ट्रेलर मंगा कर शवों को लाद कर जरलाही काढ़ागोला दियारा क्षेत्र की ओर लेकर चले गये. शवों को गंगा नदी में बहा दिया गया या फिर मिट्टी में दफन कर दिया गया. यह जानकारी उसे दियरा क्षेत्र के लोगों से मिली है. उनके भाई का अपहरण कुरसेला थाना क्षेत्र से और हत्या झुरबन्नी रानी दियारा क्षेत्र में करने की जानकारी है. घटना कुरसेला थाना क्षेत्र क
अंतर्गत आने के बाद भी अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
विधायक बीमा भारती के पीए की हत्या मामले में भी था आरोपी अपहृत अखिलेश मंडल रूपौली विधायक बीमा भारती के पीए संतोष मंडल के हत्या मामले में भी आरोपी था. इस मामले में अखिलेश की तलाश पूर्णिया पुलिस भी कर रही थी. इसके अलावा यह दियारा गोलीकांड में नामजद आरोपी बताया जाता है. इनका चरित्र आपराधिक प्रवृत्ति का था. दियारा के गैंगवार में एक गिरोह के ये सक्रिय सदस्य थे. वह कई वर्ष पूर्व तक दियरा के अपराधी सुरो मंडल के दाहिना हाथ समझे जाते थे. अपराधी सुरो मंडल के हत्या बाद यह अलग गिरोह में शामिल हो गया था.
जानकारी नहीं : एसपी
कुरसेला के दियारा क्षेत्र में गुरुवार को तीनधरिया गांव के अखिलेश मंडल व टपुआ दियारा के बिल्ला मंडल का अपहरण कर हत्या करने मामले में एसपी असगर इमाम ने कहा कि इस तरह की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं मिली है. यदि ऐसी कोई बात होगी, तो कार्रवाई की जायेगी.