भागलपुर: काजीचक में जमीन कब्जा को लेकर घर पर बुलडोजर चलने के बाद परमानंद शर्मा अपने परिवार के साथ मारूफचक में अपने साला के यहां पनाह लिये हुए हैं. टूटे घर का सामान भी साला के घर की छत पर रखा है. डबडबायी आंखों से परमानंद शर्मा कहते हैं कि आखिर परिवार के साथ जाये कहां. अपने साला के यहां रुके हुए हैं. छत पर पत्नी भी बुङो मन से कपड़ा साफ कर रही थी.
परमानंद शर्मा की छोटी बहन हीरा देवी भी मारूफचक आयी हुई थी. इस घटना के बाद सभी सगे संबंधी आकर और फोन से उनका हाल चाल पूछ रहे हैं.
मोहल्ले के लोगों ने कहा बहुत गलत हुआ
मंगलवार को काजीचक में विवादित जमीन के पास जमा लोगों ने कहा कि जो हुआ बहुत ही गलत हुआ.इस तरह किसी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए. मंगलवार को दिन के एक बजे के करीब टूटे हुए मकान के आगे परमानंद शर्मा के साथ बहुत से लोग खड़े थे और इस इस घटना पर विरोध जता रहे थे.